मध्यप्रदेश

Theft exposed in Narayanganj High School | नारायणंज हाईस्कूल स्कूल में चोरी का खुलासा: पूर्व छात्र ने साथियों के साथ मिलकर की थी चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार – Mandla News


मंडला जिले की टिकरिया पुलिस ने नारायणंज हाईस्कूल में हुई कंप्यूटर की चोरी मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी हुए 6 मॉनिटर, 2 सीपीयू जप्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक स्कूल का पूर्व छात्र है। व

.

कॉम्बिंग गश्त के दौरान मिले दो संदिग्ध युवक

टिकरिया पुलिस ने बताया कि शासकीय बालक हाई स्कूल नारायणंज में 12-13 अगस्त की मध्य रात में कम्प्यूटर हॉल का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों ने कम्प्यूटर चोरी कर लिए थे। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। 18 अगस्त की सुबह कॉम्बिग गश्त के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवक दिखे जो हरे रंग की प्लास्टिक की थैली में कुछ सामान भरकर ले जा रहे थे। उन्हें पकड़कर थैली को चेक किया गया तो जिसके अंदर 2 डेल कंपनी के माॅनीटर और 1 सीपीयू रखा पाया गया।

1.35 लाख की सामग्री बरामद

मामला सदिग्ध लगने पर दोनों संदेही अभय उर्फ साजन सिंगरौरे और विशाल रमगढिय़ा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपने दो अन्य साथियों विकास डोगरे और अमन उर्फ सलमान खान के साथ मिलकर स्कूल से कम्प्यूटर की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 6 मॉनिटर, 2 सीपीयू सहित कुल 1.35 लाख की सामग्री बरामद की गई।

एक अन्य चोरी का हुआ खुलासा

आरोपी अभय उर्फ साजन सिंगरौरेने पुलिस की पुछताछ में एक अन्य चोरी की घटना को स्वीकार किया और बताया कि जेपी टैड्रर्स फर्नीचर एवं इलैक्ट्रॉनिक की दुकान में काम करने के दौरान उसने अप्रैल माह में एलसीडी व पारलाईट की चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से करीब 22 हजार कीमत की उक्त सामग्री बरामद की गई।

कार्रवाई में इनकी विशेष भूमिका

थाना प्रभारी टिकरिया गोपाल घासले के नेतृत्व में कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक विसराम कटरे,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रकाश यादव, शिवकुमार मरावी, आरक्षक कैलाश उपाध्याय, आशुतोष उपाध्याय, नेपाल मुवेल, प्रशांत बघेल, रंजीत मरठे का उल्लेखनीय योगदान रहा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!