The collector got a Rakhi tied by orphaned sisters | कलेक्टर ने अनाथ बहनों से बंधवाई राखी: दिव्यांगों और वृद्धजनों से की मुलाकात; हर महीने नेत्र शिविर लगाने के दिए निर्देश – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने सोमवार की दोपहर 2 बजे रक्षाबंधन पर्व पर जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित दर्शना वृद्धाश्रम में शामिल हुए। इसके अलावा वह देर रोड पर निर्वाना फाउंडेशन में पहुंचकर वृद्धजन, दिव्यांग और अनाथ बच्चों के साथ मुलाकात कर बहनों
.
वृद्ध व्यक्ति को मिठाई देते कलेक्टर पार्थ जायसवाल
कलेक्टर जैसवाल ने सिविल सर्जन को वृद्धाश्रम में हर महीने नेत्र जांच शिविर लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वृद्धजनों से उनकी कुशलता, बेहतर स्वास्थ्य, हालचाल के बारे में पूछा और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होने की जानकारी ली है।
इस दौरान एसडीएम अखिल राठौर, सिविल सर्जन डॉ. जीएल.अहिरवार, महिला एवं बाल विकास विभाग से अरुण प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर हम लोग आज वृद्धाश्रम आए हैं।

निर्वाना फाउंडेशन के बच्चियों के साथ कलेक्टर पार्थ जायसवाल
जिससे उन्हें परिवार की कमी महसूस न हो। हमारा प्रयास रहेगा हम उनका कोई भी परेशानी नहीं होने देंगे। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से निराश्रित न छोड़े, उनका घर पर पूरा ख्याल रखें।
Source link