The event was organized at the Vishwa Hindu Parishad office | विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर हुआ आयोजन: वीर गोगादेवजी के निशान का किया पूजन, शामिल हुए समाजजन – Indore News

विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर वीर गोगादेवजी के निशान (छड़ी) के पूजन का आयोजन किया। प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया की सामाजिक समरसता के इस आयोजन में इंदौर शहर के वाल्मीकि समाज द्वारा अलग-अलग हिस्सों
.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सामाजिक समरसता के प्रांत प्रमुख मुकेश चौधरी ने बताया 10 वर्षों से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यालय पर भगवान गोगादेव जी के पवित्र छड़ी निशानों का पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है। आज इंदौर शहर का नाम पूरे विश्व में विख्यात हो रहा है क्योंकि इंदौर विगत 7 वर्षों से भारत में स्वच्छता अभियान का नंबर वन बना हुआ है। स्वच्छता के शिखर को प्राप्त करने में सबसे बडा योगदान वाल्मीकि समाज के परिवारों का है।

इस अवसर प्रान्त सामाजिक समरसता प्रमुख मुकेश चौधरी, विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदानियां यश बचानी , तन्नु शर्मा, रमेश चौकसे दिनेश सेन एवं बड़ी संख्या में वाल्मीक समाज के परिवार एवं समाजजन उपस्थित रहे।
Source link