Farmers are scared of the herd of wild boars: They are busy destroying the crops in the dark of the night, farmers are forced to stay awake, there is also fear of attack | जंगली सुअरों के आतंक से रिनाया गांव के किसान परेशान: रात भर जागकर फसल की पहरेदारी करने को मजबूर – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र में इन दिनों किसान जंगली सुअरों के झुंड से परेशान हैं। इस क्षेत्र में सूअर किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं। किसान रात भर जागकर अपनी फसल की रक्षा कर रहे हैं। इसके बावजूद कई किसान की
.
सूअरों के आतंक का मामला इंदार थाना क्षेत्र के रिनाया गांव से सामने आया है। रिनाया गांव के रहने वाले राज कुमार रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने अपने 20 बीघा के खेत में मक्के की फसल की थी। करीब 12 बीघा की मक्के की फसल जंगली सूअर बर्बाद कर चुके हैं। ऐसे क्षेत्र के कई किसान हैं, जिनकी फसलों को रात के अंधेरे में सुअरों का झुंड बर्बाद कर चुके हैं। जंगली सुअरों के आतंक से किसानों को रातभर जागना पढ़ रहा हैं। ऐसे में सूअर हमलावर भी हो जाते हैं। हर साल किसानों को इस समस्या से जूझना पड़ता है। पिछली साल सुअरों के हमले से दो किसान घायल हो गए थे।
Source link