सिर्फ अमीरों को लोन देते हैं बैंक: महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। सोमवार को छतरपुर में विभिन्न इलाकों से आयीं लगभग एक सैकड़ा महिलाओं ने शहर की सडक़ों पर प्रदर्शन करते हुए जिले के 36 बैंकों के खिलाफ आवाज उठाई। ये महिलाएं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, समूहों एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं। महिलाओं का कहना है कि सरकार एक तरफ बैंकों को पाबंद करती है कि वह बिना गारंटी के गरीबों को लोन दें ताकि वे आगे बढ़ें लेकिन बैंक प्रबंधन सरकार की बात नहंी मानते। महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता अंजना चतुर्वेदी, संजय मिश्रा के नेतृत्व में विद्यावती चतुर्वेदी महाविद्यालय से छत्रसाल चौक होते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और बैंकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। संजय मिश्रा ने बताया कि सरकार मुद्रा योजना एवं प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत बिना गारंटी लोन देने का विज्ञापन करती है जब महिलाएं और गरीब परिवार इन योजनाओं के तहत लोन के लिए बैंक में जाते हैं तो उन्हें 50 तरह की औपचारिकताओं में उलझा दिया जाता है। इसी तरह अंजना चतुर्वेदी ने कहा कि सारे बैंक सिर्फ अमीरों को लोन देते हैं। कलेक्टर को इन महिलाओं के द्वारा 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया जिसमें पीएम आवास जैसी शासकीय योजनाओं में महिलाओं को लाभ न मिलने की शिकायत भी शामिल है।