मध्यप्रदेश
Tiger seen on Chiklod Road in Raisen | रायसेन के चिकलोद रोड पर दिखा बाघ: ट्रैफिक रुका, लोगों ने बनाया वीडियो – Raisen News

रायसेन के चिकलोद रोड पर रविवार की देर शाम बाघ दिखने से लोग दहशत में आ गए। बाघ के दिखने के बाद चिकलोद रोड पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुक गया। जब तक यह बाघ दूसरी तरफ जंगल में नहीं चला गया, तब तक लोग सड़क पर ही खड़े रहे।
.
बाघ को सड़क से निकलते हुए लोगों ने वीडियो भी बना लिया है। सड़क से निकलने वाले लोगों ने वन विभाग को भी सूचना दी है। एसडीओ सुधीर पटले ने बताया कि मादा बाघ के साथ उसके दो शावक भी हैं।
Source link