कांग्रेस की इनकम टैक्स पर जुर्माने की अपील खारिज, पार्टी तलाश रही यह नया रास्ता

नई दिल्ली. आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने पिछले आयकर रिटर्न के लिए जुर्माना रद्द करने के संबंध में कांग्रेस पार्टी की अपील खारिज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश पर कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं. और इसके खिलाफ जल्द ही हाईकोर्ट जा सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता अजय माकन ने कहा कि आम चुनावों से पहले आयकर न्यायाधिकरण का कांग्रेस के कोष को रोकने का आदेश लोकतंत्र पर हमला है. वहीं कांग्रेस कानूनी प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेक तन्खा ने कहा कि आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश से निराश हूं, जिसने अपनी पिछली नजीरों का पालन नहीं किया है.
.
Tags: Congress, Congress Dispute, Income tax, Income tax department
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 18:14 IST
Source link