Two Children Who Went To Take Bath Died Due To Drowning In The Drain – Anuppur News

MP: जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तेदारी में आए हुए दो बच्चों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे रक्षाबंधन पर्व पर अपनी मां के साथ आए हुए थे, जहां वह नहाने के लिए गए और नाले में नहाने के दौरान डूब गए।
दो बच्चों की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटना के संबंध में बताया गया चोलना गांव में रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके आई हुई दो बहनों के बेटे राघवेंद्र केवट (10) एवं ऋषिकेश केवट (9) जो रविवार की दोपहर नहाने के लिए गांव से कुछ दूर गूजर नाला गए हुए थे। जहां देर शाम तक वह घर की ओर नहीं लौटे तो घर वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
जहां नदी के पास उनका साइकिल और कपड़े मिले और वहीं उनकी तलाश प्रारंभ की गई। जिसमें दोनों को नाले के भीतर से निकालते हुए जिला चिकित्सालय बेहोशी की हालत में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के पश्चात चिकित्सालय परिसर में परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है। रक्षाबंधन के पर्व पर अपने घर आई हुई दो बहनों के घरों के चिराग बुझ गए जिससे पूरे गांव में मातम की स्थिति बनी हुई है।
Source link