बेटा चाहने वाले पापा… बेटी के हो गए मुरीद, कम उम्र में खड़ा कर दिया ब्रांड, पूरा घर संभाल कर दिखाया

रांची. आज भी समाज में बहुत से माता-पिता हैं, जिनकी चाह बेटियों से ज्यादा बेटे की होती है. लेकिन, झारखंड की राजधानी रांची से कुछ दूरी पर स्थित रामगढ़ की रहने वाली अदिति बेटों से आगे निकल गई. अदिति आज अपने नाम का ब्रांड चला रही हैं और अपने दम पर अपनी पहचान बना रही हैं. अदिति के पापा भी बेटा चाहते थे, लेकिन पिता का प्राउड फील कराने के लिए बेटी ने कमाल कर दिया.
अदिति बताती हैं कि हम केवल दो बहने हैं और हमारे पापा का कोई बेटा नहीं है, जिसे लेकर पापा थोड़ा परेशान रहते थे. उन्हें लगता था कि बेटा होगा तो जिम्मेदारी लेगा व नाम करेगा. लेकिन, मैंने भी सोच रखा था कि मैं पापा को प्राउड फील कराऊंगी और कुछ ऐसा काम करूंगी, जिससे मैं खुद के साथ परिवार की भी जिम्मेदारी उठा सकूं. आज मैंने वो कर दिखाया, अब मेरे पापा बहुत खुश हैं.
खुद का बनाया ब्रांड
अदिति बताती हैं कि मैंने खुद का 2020 में ब्रांड बनाया, जिसका नाम एब्सलूट ग्लैम है. इसके जरिए लोग ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं. आज मुंबई, दिल्ली और मेट्रो सिटीज से अधिक ऑर्डर आते हैं. इस ब्रैंड के तहत खासतौर पर खूबसूरत इयररिंग्स बनाने का काम करती हूं. यह एक कार्डबोर्ड इयररिंग होती है, जो कार्डबोर्ड पर खूबसूरत डिजाइन कर तैयार की जाती है. ये काफी यूनिक इयररिंग्स हैं और ऐसा आपको जनरली देखने को नहीं मिलेगा. इसमें छोटे कार्डबोर्ड लिए जाते हैं. फिर उसमें नजर बट्टू, मोरनी, फ्लावर्स इस तरह का एकदम यूनिक डिजाइन बनाई जाती है. लोग कई बार इयररिंग डिजाइन कस्टमाइज भी करवाते हैं.
आज पाप करते हैं गर्व
अदिति बताती हैं कि आज हमारे पापा हम पर बहुत प्राउड करते हैं. आज हम जो भी कमाते हैं, वह खुद के साथ-साथ घर में भी सहयोग करते हैं. पूरे घर की जिम्मेदारी उठाते हैं, चाहे अंदर का हो या बाहर का, जब पापा बोलते हैं कि हमें आप पर बहुत प्राउड है और यह बात सुनकर गदगद हो जाते हैं. अगर आप अदिति के हाथों द्वारा खूबसूरत कार्डबोर्ड इयररिंग खरीदना चाहते हैं तो इस नंबर पर 62049 49187 संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Local18, Ranchi news, Success Story
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 09:59 IST
Source link