देश/विदेश

गुलाम नबी आजाद क्‍या सच में कर रहे घर वापसी? मिल गया जवाब, कांग्रेस के संपर्क में कई नेता

कभी गांधी पर‍िवार के बेहद करीबी रहे गुलाम नबी आजाद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है क‍ि वे एक बार फ‍िर कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं. जम्‍मू कश्मीर चुनाव में उन्‍हें अहम ज‍िम्‍मेदारी दी जा सकती है. अटकलें तो यहां तक हैं क‍ि उनकी पार्टी के कई नेता अगले कुछ दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. लेकिन अब इस पर खुद गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने जवाब दिया है.

कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि पार्टी पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद की वापसी की इच्छुक है. लेकिन कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है क‍ि आजाद ने शीर्ष नेताओं के ख‍िलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है. हालांकि, ज्‍यादातर लोगों का यही मानना है क‍ि अगर आजाद कांग्रेस में लौट आएं या अपनी पार्टी का विलय कर लें तो इससे उन्हें मदद मिल सकती है. लेकिन गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने इसे पूरी तरह कयासबाजी करार दिया. पार्टी ने जारी बयान में रविवार को कहा गया कि गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस में वापसी की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं. जम्‍मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं की ओर से ये अफवाह फैलाई जा रही है.

आख‍िर क्‍यों उठ रहे सवाल
कहा जा रहा है क‍ि जब से तारिक हमीद करा को कांग्रेस ने प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया है, तब से पार्टी में हलचल काफी बढ़ गई है. पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन कांग्रेस में वापसी की घोषणा भी कर चुके हैं. बताया जा रहा है क‍ि डोडा, किश्तवाड़, रामबन और रियासी ज‍िलों के कई नेता कांग्रेस में फ‍िर शामिल होने की जुगत लगा रहे हैं. इनमें पूर्व विधायक अब्दुल मजीद वानी, रियासी से पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा जैसे कई नाम शामिल बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है क‍ि ये सभी कांग्रेस के संपर्क में हैं.

भागने की तैयारी क्‍यों
सूत्रों के मुताबिक, गुलाम नबी आजाद की पार्टी DPAP की गत‍िव‍िध‍ियां थम सी गई हैं. लोकसभा चुनाव में भी उन्‍होंने कोई सक्रिय भागीदारी नहीं दिखाई; विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद भी जहां कांग्रेस, भाजपा, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी तेजी से तैयार‍ियों में जुटे हैं, वहीं गुलाम नबी आजाद की पार्टी अभी शांत नजर आती है. आजाद खुद इस समय दिल्‍ली में हैं. पार्टी के नेताओं को लगता है क‍ि कहीं उनका कर‍ियर भेंट न चढ़ जाए. इसल‍िए वे घर वापसी की तैयारी में लगे हुए हैं. हालांकि, आजाद की पार्टी ने इन खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया है.

Tags: Congress, Ghulam nabi azad, Jammu kashmir election 2024


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!