Seven Lakhs Looted From A Businessman Near Dig And Sp Bungalow – Amar Ujala Hindi News Live

MP: छतरपुर जिले में अपराधियों और उनके अपराध उनका आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की दोपहर भारी व्यस्ततम जगह पर अपराधियों ने बड़ी और दुःसाहसिक घटना को अंजाम दे दिया, जहां DIG और SP बंगले के पास ही फिल्मी तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
छतरपुर में दिनदहाड़े व्यापारी से सात लाख रुपये की लूट की वारदात सामने आई है। जानकारी मुताबिक गुटखा व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल (पप्पू अग्रवाल) जो अपने नौगांव रोड स्थित गोदाम से अपने घर कार से जा रहे थे, तभी दोपहर लगभग 12 बजे करीब 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 नकाबपोशों ने कार को रोककर कट्टा अड़ाकर कार का कांच तोड़कर व्यापारी का रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भाग खड़े हुए।
व्यापारी के अनुसार बैग में तकरीबन 7 लाख रूपये थे, व्यापारी ने जब DIG बंगले में तैनात संतरी को वारदात के बारे में बताया तो उसने 100 डायल को मोबाइल लगाने की सलाह दे दी। यह वारदात उस जवाहर मार्ग पर घटित हुई जहां हर समय जाम के हालात रहते हैं। वहीं घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस जांच और कार्रवाई में जुट गई है।
Source link