देश/विदेश

Odisha News: जगन्नाथ पुरी मंदिर में चूहों का आतंक, भगवान की मूर्तियों को पहुंचा रहे नुकसान, गर्भगृह को भी खतरा

हाइलाइट्स

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में चूहों ने मचाया आतंक.
मंदिर में भगवान की मूर्तियों को पहुंचा रहे नुकसान.
कोविड के दौरान मंदिर बंद रहने से बढ़ी इनकी संख्या.

भुवनेश्वर: पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर पर चूहों के झुंड ने हमला कर दिया है. चूहों ने सहोदर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के वस्त्रों को नोच-नोच कर मंदिर के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है. सेवादारों ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि चूहों से गर्भगृह और देवी-देवताओं की लकड़ी की मूर्तियों आसपास की चीजों को खतरा उत्पन्न हो गया है. एक सेवादार सत्यनारायण पुष्पलक ने कहा, ‘चूहों और उनके कचरे (Rat litter) के बीच हमें दैनिक पूजा और अनुष्ठान करना मुश्किल हो गया है. हर दिन, वे देवताओं के वस्त्र और माला को नष्ट कर रहे हैं. इसके अलावा, चूहे देवताओं के चेहरे को खराब कर रहे हैं.’

गर्भगृह के लिए भी खतरा
एक अन्य सेवादार भगबान पांडा ने कहा कि फर्श पर बिछाये गए पत्थरों के बीच छोटे-छोटे छेद कर दिए हैं जो गर्भगृह की संरचना के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. कोविड -19 महामारी के दौरान मंदिर 2020-2021 में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए कुछ महीनों बंद रहा था. इस दौरान मंदिर में चूहों और तिलचट्टों (Cockroaches) की संख्या में भारी वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार के 4 जिलों की लाइफलाइन धराशायी! कमला नदी पर बना पुल टूटा, बीच में फंसा है ट्रक

मंदिर प्रशासन उठा रहा है उचित कदम
मंदिर प्रशासन ने मीडिया को बताया कि वे चूहों की समस्या से वाकिफ है. मंदिर प्रशासन प्रमुख जीतेंद्र साहू ने बताया, ‘हम सतर्कता बरत रहे हैं और चूहों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहें हैं. अस्थायी तौर हम चूहों को फंसाने के लिए हम चूहेदानी का प्रयोग कर रहे हैं. जाली में फंसे चूहों को मंदिर से बाहर छोड़ा जा रहा है. हम लोग रेट-पॉइजन का प्रयोग बिल्कुल नहीं कर रहे हैं.’

Tags: Jagannath Temple, Odisha news, Rat


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!