देश/विदेश

खबरदार! कहीं आप सीमेंट से बना लहसुन तो नहीं खा रहे? कीमत ₹350 रुपये प्रति किलो होते ही नक्‍काल काट रहे चांदी – beware cement made garlic in market fraudster making people fool rate rupees 350 per kilogram

अकोला (महाराष्‍ट्र). देश में सालभर में कभी न कभी खाद्य पदार्थों खासकर सब्जियों, प्‍याज-लहसुन आदि के भाव में अक्‍सर ही वृद्धि होती है. कभी प्‍याज तो कभी टमाटर आमलोगों के किचन का जायका बिगाड़ता रहता है. उसी तरह लहसुन और अदरक भी लोगों को खून के आंसू रुलाने से बाज नहीं आता है. फिलहाल लहसुन की बारी है. सब्जियों के स्‍वाद में चार चांद लगाने वाले लहसुन के नाक इन दिनों कुछ ज्‍यादा ही टेढ़े हो चुके हैं. महाराष्‍ट्र के कई इलाकों में बरसाती मौसम में लहसुन का भाव 300 से लेकर 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है. ऐसे में कालाबाजारी और धोखाधड़ी करने वाले चांदी काटने की फिराक में हैं. इसका एक खतरनाक नमूना महाराष्‍ट्र के अकोला में सामने आया है. अकोला में सीमेंट से बने लहसुन बिकने के मामले सामने आए हैं.

FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 18:15 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!