पति के सपोर्ट से पत्नी ने शुरू किया ऐसा बिजनेस, कमाई देखकर पड़ोसी भी दंग

ठाणे: ऐसा कहा जाता है कि हर सफल आदमी के पीछे एक महिला का हाथ होता है. लेकिन इसके साथ ही आज हम एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसमें अगर एक पुरुष एक महिला के पीछे खड़ा हो जाए तो एक महिला भी बड़ी सफलता हासिल कर सकती है. इस बात को साबित कर दिखाया है ठाणे के एक जोड़े ने.
पति के सहयोग से पत्नी ने पाई सफलता
यह कहानी है एक जोड़े श्यामली पटोले और रोशन पटोले की. वह पिछले चार साल से बेकरी की दुकान चला रहे हैं. श्यामलीज़ बेक क्रिएशन्स के नाम से ठाणे के तलाओ पाली में उनकी केक की दुकान है. इस दुकान में उपलब्ध सभी उत्पादों में से 80% चीजें यहीं बनाई जाती है. इस बेकरी शॉप में 100 से ज्यादा बेकरी प्रोडक्ट्स मिलते हैं जिसकी कीमत महज 50 रूपए से शुरू हो जाती है.
केक की हैं कई वैरायटी
श्यामली ने शुरू से ही क्रीम पर ध्यान देने की बजाय ब्रेड और केक पर ज्यादा ध्यान दिया. इसलिए यहां आने वाले हर व्यक्ति को हेल्दी और टेस्टी के साथ साथ फ्रेश केक खाना खाने को मिलता है. केक में उनके पास स्विस चॉकलेट, चॉकलेट ट्रायो, चॉकलेट डुएट, सेवन लेयर बेल्जियम, मिक्स फ्रूट, प्रीमियम पाइनएप्पल, प्रीमियम ब्लैक फॉरेस्ट, बटरस्कॉच वैरायटी उपलब्ध हैं.
लॉकडाउन से मिला केक शॉप खोलने का आइडिया
श्यामली की शिक्षा कॉमर्स से हुई है. शुरुआत में वह सिर्फ शौक के तौर पर केक बनाती थीं. लेकिन लॉकडाउन में उनके पति की भी नौकरी चली गई तो वे दोनों सोच में पड़ गए कि अब क्या करें. लॉकडाउन के दौरान घर का बना खाना काफी पसंद किया गया. यही सोच कर श्यामली और रोशन दोनों केक का ऑर्डर लेने लगे. इसके बाद खुद की केक की दुकान शुरू की और यहीं से उनका सफर शुरू हुआ.
Tags: Business ideas, Local18, Maharashtra News, Thane news, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 13:10 IST
Source link