Bakhtgarh House Residential Welfare Society organized in Indore | इंदौर में बखतगढ़ हाउस रेसिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी का आयोजन: मनोरमागंज में मना स्वतंत्रता दिवस का जश्न, भारत माता का पूजन और ध्वजारोहण किया – Indore News

बखतगढ़ हाउस रेसिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी मनोरमागंज ने स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति राजीव पारेख और विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर सिद्धार्थ सोनी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता क
.
मुख्य अतिथि राजीव पारेख का सम्मान और स्वागत हरीश श्रॉफ़ एवं विशेष अतिथि प्रो. सिद्धार्थ सोनी का सम्मान और स्वागत रोहित सोमानी ने किया। राजीव पारेख ने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई के बाद जब उनके साथी विदेश जा रहे थे, तब उन्होंने भारत मां की सेवा करने के लिए और अपनी मातृभूमि पर ही काम करने का निर्णय लिया और एक केमिकल इंडस्ट्री की स्थापना की। आज उस इंडस्ट्री ने काफ़ी ऊंचाई प्राप्त कर ली है। राजीव अपने आप को भारत की माटी के सपूत मान कर गौरवान्वित महसूस करते हैं। उनका संबोधन काफ़ी प्रेरणास्पद रहा। विशेष अतिथि के रूप में बोलते हुए सेटेलाइट के क्षेत्र में काम करने वाले और इसरो भी जुड़े रहे प्रो. सिद्धार्थ सोनी ने भारत की सैटेलाइट की कामयाबी और भारत की टेक्नोलॉजी पर गर्व करने वाली कई बातें साझा की। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं- बच्चों ने उनकी बातें काफी ध्यान से सुनीं। सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य और रोटेरियन मनोहर जैन ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। आप जो भी काम करें पूरे मनोयोग से करें। सोसाइटी की महिला सदस्यों ने बताया कि लगातार 20 वर्षों से हम सब बखतगढ़ परिवार स्वतंत्रता दिवस मिल-जुलकर मना रहे हैं। लगातार 20 वर्षों से सोसाइटी की सेवा देने वाले राधाकिशन मरमट का सम्मान मुख्य अतिथि के हाथों करवाया गया। संचालन अखिलेश खंडेलवाल ने किया। आभार मानद सचिव डॉ. रत्नेश खरे ने माना।
Source link