देश/विदेश

‘भगवान हनुमान के आशीर्वाद से साजिश विफल’, पदयात्रा पर निकले मनीष सिसोदिया बोले- 17 महीने बाद आपके बीच आया – manish sisodia meet patparganj assembly constituency people say conspiracy failed lord hanuman blessing

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को 17 महीने के लंबे अंतराल के बाद जमानत मिली है. सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याच‍िका मंजूर होने के बाद दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम जेल से बाहर आए हैं. तिहाड़ जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की कमान संभाल ली है. दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सिसोदिया अभी से एक्टिव हो गए हैं, ताकि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में फिर से जान फूंकी जा सके. जेल से छूटने के बाद मनीष सिसोदिया लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. वह शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज पहुंचे, जहां उन्‍होंने लोगों के साथ सीधा संवाद किया. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव तक उन्‍हें जेल में रखने की साजिश रची गई थी, लेकिन भगवान हनुमान के आशीर्वाद से साजिश विफल हो गई.

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपने पदयात्रा अभियान के तहत पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और कहा कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद से दिल्ली विधानसभा चुनाव तक उन्हें जेल में रखने की भाजपा की साजिश विफल हो गई. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किसी भी पार्टी नेता का नाम लिये बिना कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियों ने उनके और केजरीवाल के खिलाफ ऐसे मुकदमे दर्ज किए हैं, जो आतंकवादियों व मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ दर्ज किए जाते हैं.

FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 23:55 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!