‘सूर्यकुमार यादव 32 के हैं, मैं अभी 22…’, भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान युवा का बड़ा दावा | Emerging Asia Cup: Mohammad Haris talks about his comparison with Suryakumar Yadav and IND vs PAK match

Cricket
oi-Antriksh Singh
Emerging
Asia
Cup
2023:
पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
के
युवा
बल्लेबाज
मोहम्मद
हारिस
को
एक
भविष्य
का
पाकिस्तानी
क्रिकेट
सितारा
माना
जाता
है।
हालांकि
उन्होंने
नेशनल
क्रिकेट
टीम
की
ओर
से
खेलते
हुए
अभी
तक
कोई
बहुत
बड़ी
चीज
नहीं
की
है,
लेकिन
उनका
आक्रामक
बल्लेबाजी
स्टाइल
उन्हें
सुर्खियों
में
जरूर
ला
देता
है।
हारिस
इस
समय
पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
के
लिए
एसीसी
इमर्जिंग
एशिया
कप
में
श्रीलंका
में
खेल
रहे
हैं।
पाकिस्तान
की
टीम
ने
इस
कंपटीशन
में
अपने
दोनों
मुकाबले
अभी
तक
जीते
हैं
और
उनको
अब
भारत
के
खिलाफ
अपना
अंतिम
लीग
मैच
खेलना
है।

हारिस
को
उनके
खेलने
के
अंदाज
के
कारण
भारतीय
बल्लेबाज
सूर्यकुमार
यादव
के
साथ
कंपेयर
किया
जाता
है।
सूर्यकुमार
यादव
360-degree
बैटिंग
स्टाइल
के
लिए
मशहूर
हैं
तो
हारिस
भी
अपनी
तरह
के
एक
विरले
खिलाड़ी
माने
जा
रहे
हैं।
पाक
टीवी
किस
से
बात
करते
हुए
हारिस
ने
कहा,
“हम
दोनों
को
कंपेयर
नहीं
करना
चाहिए।
सूर्यकुमार
यादव
32-33
साल
के
हैं,
और
मैं
अभी
भी
22
साल
का
लड़का
हूं।
अभी
उस
स्टेज
तक
पहुंचने
के
लिए
मुझे
काम
करना
होगा।”
हारिस
ने
साथ
ही
एबी
डिविलियर्स
का
भी
नाम
लिया।
उनका
मानना
है
कि
सब
खिलाड़ियों
का
अपना
एक
अलग
लेवल
है।
हारिस
का
दावा
है
कि
उनका
भी
अपना
लेवल
है
और
उन्हें
इसको
डेवलेप
करने
पर
और
काम
करना
होगा।
ये
भी
पढ़ें-
एशिया
कप
2023
का
शेड्यूल
हुआ
फाइनल,
बुधवार
को
होगी
घोषणा,
जानें
जगह
और
टाइमिंग
की
डिटेल
हारिस
कहते
हैं,
“सूर्यकुमार
यादव
का
अपना
लेवल
है,
डिविलियर्स
का
भी
अपना
स्तर
था
और
मेरा
भी
अपना
ही
लेवल
है।
मैं
360-degree
क्रिकेट
स्टाइल
में
अपने
लिए
अलग
नाम
कमाना
चाहता
हूं,
ना
कि
बाकियों
का
नाम
इस्तेमाल
करना
चाहता
हूं।”
भारत
और
पाकिस्तान
ने
अभी
तक
अपने
दोनों
मैच
जीते
हैं
और
वे
शुक्रवार
को
एक
दूसरे
के
खिलाफ
होंगे।
इस
बारे
में
बात
करते
हुए
हारिस
कहते
हैं,
हमारे
लिए
सभी
टीमें
एक
जैसी
है।
हम
यहां
टूर्नामेंट
को
खेलने
के
लिए
आए
हैं।
केवल
भारत
के
खिलाफ
खेलने
के
लिए
नहीं
आए
हैं।
हम
भारत
के
खिलाफ
ऐसे
ही
खेलेंगे
जैसे
हम
बाकी
टीमों
के
खिलाफ
खेलते।
English summary
Emerging Asia Cup: Mohammad Haris talks about his comparison with Suryakumar Yadav and IND vs PAK match
Source link