मध्यप्रदेश

Case of track subsidence in Ratlam Railway Division | रेलवे बोर्ड सदस्य आर.एन. सुनकर पहुंचे रतलाम, कहा- ऐसी घटनाएं होनी नहीं चाहिए मौके पर पहुंचकर उठाएंगे ज़रूरी कदम

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम रेल मंडल में भारी बारिश के बाद हुए लैंड स्लाइड की वजह से दिल्ली– मुंबई रेल मार्ग का अप ट्रैक बाधित है। शनिवार शाम अमरगढ-पंचपिपलिया स्टेशनों के बीच ट्रैक धंस गया था । जिसकी मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । 400 से ज्यादा मजदूर, इंजीनियर्स और रेलवे एक्सपर्ट रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हैं । तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेने प्रभावित है। ये सभी ट्रेने डायवर्ट कर चलाई जा रही है साथ ही कई ट्रेनों को निरस्त और शार्ट टर्मिनेट भी किया है।

वहीं, इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए रेलवे बोर्ड डायरेक्टर और महाप्रबंधक आर. एन. सुनकर भी रतलाम पहुंचे और घटनास्थल के लिए अमरगढ़ रवाना हुए हैं। घटना को लेकर श्री सुनकर ने कहा कि ऐसी घटनाएं होनी नहीं चाहिए, ऐसी घटनाएं रोकने के लिए जो ज़रूरी फैसले लेने होगे, लेंगें।

इसके पहले शनिवार सुबह इसी अप ट्रैक पर चट्टानें गिरने से दर्शन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया था ट्रैक क्लियर करने के कुछ घंटे बाद ही, इसी अप ट्रैक पर तीन किलोमीटर रतलाम की तरफ स्थित रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह गई। इन दोनों हादसों की वजह से हजारों रेल यात्रियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रात 11:00 बजे प्रभावित ट्रेनों की जानकारी

लगातार भारी बारिश के कारण रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्‍टेशनों के मध्‍य किलोमीटर 597/25-35 पर ट्रैक पैरामीटर में लगातार बदलाव के कारण अप ट्रैक को सस्‍पेंड किया गया है जिसके कारण कई ट्रेने प्रभावित हुई है। रेस्‍टेारेशन कार्य प्रगति पर है:-

डायवर्टेड ट्रेने:-

1. 17 सितम्‍बर, 2023 को दौंड से चली गाड़ी संख्‍या 22943 दौंड इंदौर एक्‍सप्रेस वाया कल्‍याण-खंडवा-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-उज्‍जैन

2. 17 सितम्‍बर, 2023 को पुणे से चली गाड़ी संख्‍या 12939 पुणे जयपुर एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर-जयपुर

3. 17 सितम्‍बर, 2023 को दौंड से चली गाड़ी संख्‍या 22193 दौंड ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस वाया पनवेल-कल्‍याण-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना-ग्‍वालियर

4. 17 सितम्‍बर, 2023 को ओखा से चली गाड़ी संख्‍या 15046 ओखा गोरखपुर एक्‍सप्रेस वाया आनंद-वडोदरा-सूरत-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना

5. 17 सितम्‍बर, 2023 को पुरी से चली गाड़ी संख्‍या 22910 पुरी वलसाड एक्‍सप्रेस वाया इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्‍तान

6. 17 सितम्‍बर, 2023 को वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी से चली गाड़ी संख्‍या 22195 वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया मक्‍सी-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्‍तान

7. 17 सितम्‍बर, 2023 को हरिद्वार से चली गाड़ी संख्‍या हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया मक्‍सी-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्‍तान

8. 17 सितम्‍बर, 2023 को लखनऊ से चली गाड़ी संख्‍या 20922 लखनऊ बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया मक्‍सी-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्‍तान

9. 18 सितम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19091 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्‍सप्रेस वाया भेस्‍तान-चलथान-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना

10. 16 सितम्‍बर, 2023 को कोलाकाता से चली गाड़ी संख्‍या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-आसरवा

11. 16 सितम्‍बर, 2023 को शालिमार से चली गाड़ी संख्‍या 22830 शालिमार भुज एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद

12. 17 सितम्‍बर, 2023 को जबलपुर से चली गाड़ी संख्‍या 11464 जबलपुर वेरावल एक्‍सप्रेस एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद

13. 17 सितम्‍बर, 2023 को इंदौर से चली गाड़ी संख्‍या 20936 इंदौर गांधीधाम एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-आसरवा

14. 17 सितम्‍बर, 2023 को अमृतसर से चली गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्‍तान

15. 17 सितम्‍बर, 2023 को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्‍या 19165 अहमदाबाद दरभंगा एक्‍सप्रेस अपने प्रेापर रूट से जाएगी।(पहले इसे डायवर्ट किया गया था)


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!