मध्यप्रदेश
Power supply was cut off for 1.5 hours yesterday | कल डेढ़ घंटे बिजली सप्लाई बंद: जानिए कौन-कौन से क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी आपूर्ति – Harda News

हरदा जिले में मेंटेनेंस का काम लगातार बिजली कंपनी कर रही है। कल (रविवार को) एक बार फिर बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करने वाली है इसके चलते जिला मुख्यालय के कई क्षेत्रों में साढ़े डेढ़ घंटे बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी के जेई राकेश सिलोरिया ने बताया 18
.
जिसके चलते सिंधी कॉलोनी,पीपट कॉलोनी,राजधानी कॉलोनी,ड्रीमलैंड कॉलोनी, ब्रजधाम कॉलोनी, रोनक विहार,घंटा घर क्षेत्र, अभिषेक ग्रीन वैली,खेदीपुरा,मानपुरा, इमलीपुरा,बाहेती कॉलोनी,फाइल वार्ड, पीलियाखाल,सिविल लाइन, खंडवा बायपास,कोर्ट,बस स्टैंड, जोशी कॉलोनी,इंडस्ट्रियल क्षेत्र,शर्मा कॉलोनी,शकूर कॉलोनी,शिवम् वाटिका ,गुर्जर बोर्डिंग इंद्रलोक कॉलोनी आदि में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Source link