जिले में स्वतंत्रता दिवस उमंग और उत्साह से मनाया गया: देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

मुख्य अतिथि कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने किया ध्वजारोहण
छतरपुर। देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर जिले में उमंग और उत्साह से मनाया गया। पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किए गए है। जगह-जगह आन-बान एवं शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड छतरपुर में संपन्न हुआ। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर पार्थ जैसवाल थे। समारोह में कलेक्टर श्री जैसवाल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया। मुख्य अतिथि श्री जैसवाल ने पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के साथ वीआईपी वाहन खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड की टुकडिय़ों ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए। समारोह में आकर्षक परेड देखने को मिली जिसमें विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस एवं होमगार्ड बल, महिला जिला पुलिस बल, एनसीसी बालक-बालिका एवं महिला एवं बाल विकास विभाग कि शौर्या दल की टुकडिय़ों ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर पूर्णिमा मिश्रा किया एवं टूआईसी प्रभा सिलावट थी। समारोह में मुख्य अतिथि श्री जैसवाल ने लोकतंत्र सैनानी मधुसूदन पित्रे, लखनलाल चौरसिया, राममूर्ति चौरसिया, राघवेन्द्र कुमार चौरसिया, रामस्वरूप गुप्ता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृपाल चौरसिया एवं राजाराम सिंह एवं नौगांव के मीसाबंदी विनोद रिछारिया एवं राजेन्द्र दीक्षित का शॉल श्रीफल और पुष्प माला से स्वागत किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, जो मेरी माटी मेरा देश, जय जवान जय किसान, तोरी जय भारत माई-2 आँचल सदा तोरो रहवे, बुंदेलो की भूमि और भाषा है, बुंदेली रे और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि पर केन्द्रित कार्यक्रम हुए। जिसे उपस्थित जनसमूह दर्शकों द्वारा सराहा गया। परेड प्रदर्शन में प्रथम स्थान एनसीसी सीनियर बालक, द्वितीय स्थान पर बालिका सीनियर बिंग और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से जिला पुलिस एवं होमगार्ड बल ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार सुमति एकेडमी, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से डीपीएस स्कूल एवं महर्षि विद्या मंदिर को मिला एवं तृतीय पुरस्कार एमएलबी स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्राप्त हुआ।स्वतंत्रता दिवस समारोह के अतिथि कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, विधायक ललिता यादव, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, डीआईजी ललित शाक्यवार, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एडीएम मिलिंद नागदेवे, एएसपी विक्रम सिंह, संयुक्त कलेक्टर बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल, एसडीएम अखिल राठौर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारीगण, पत्रकार बंधु, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या नागरिकगण उपस्थित थे। मंच का संचालन लखनलाल असाटी, राकेश खरे, राजीव रमन पटैरिया द्वारा किया गया।
पुरानी गल्ला मंडी परिसर में ध्वजारोहण कर दी सलामी,नपा अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण*
हरपालपुर।देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न बड़े हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है स्वत्रंता दिवस के 78 वा नगर हरपालपुर में स्वाधीनता दिवस पर नगर में स्थित पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण में सरस्वती वंदना के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश वाचन किया नगर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।
इसके नगर परिषद का ध्वजारोहण वार्ड न 7 पार्षद मुन्नी देवी सोनी ने सुबह 9 बजे किया है इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल,उपयंत्री धीरेंद्र सिंह तोमर,गगन सूर्यवंशी, आशीष सोनाकिया सहित वार्ड पार्षद गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*शासकीय व आशसकीय स्कूल ने निकाली तिरंगा रैली*
स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय व आशसकीय संस्थान के स्कूली बच्चों ने हाथ मे तिरंगा फहराते हुए देश भक्ति में ढोल नगाड़ों के साथ नगर के मैन रोड,हरिहर रोड होते हुए पुरानी गल्ला मंडी पहुँचे ध्वजारोहण के बाद शासकीय व आशसकीय संस्थानो का ध्वजारोहण किया गया है।
नगर में छतरपुर पब्लिक स्कूल में देश भक्ति गानों में स्कूली बच्चों ने भाग लिया और उनको पुरुष्कार भी वितरित किये गये
कलेक्टर ने बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन

छतरपुर। देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर मुख्य अतिथि कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने ग्राम निवारी के शासकीय हाई स्कूल में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया और शिक्षा के संबंध में वार्तालाप की। तत्पश्चात् विधायक ललिता यादव एवं एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पर्यावरण को हरा भरा बनाने फलदार पौधों को लगाया। साथ ही अभियान में जुडक़र सभी से पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने की अपील की। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, तहसीलदार रंजना यादव, जिला शिक्षाधिकारी एम.के. कोटार्य, डीपीसी ए.एस. पाण्डेय सहित गणमान्य नागरिक और आमजन उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, केन बेतवा एवं खनिज, जिला पंजीयक, आबकारी विभाग एवं ट्रेजरी व पेंशन कार्यों की समीक्षा बैठक की

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने विभागीय समीक्षा के क्रम में शुक्रवार को कलेक्टर कक्ष में जल जीवन मिशन, केन बेतवा, खनिज, जिला पंजीयक, आबकारी विभाग एवं ट्रेजरी व पेंशन कार्यों की समीक्षा बैठक की। कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा जल निगम विभाग की समीक्षा करते हुए छतरपुर जिले में कितने ओवर हेड टैंक और किन स्त्रोत से पानी कितने गांवों में बांटा जा रहा है आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कुटनी डैम, बड़ामलहरा में बानसुजारा डैम, तरपेड, बिजावर काठन, लवकुशनगर के लिए केन नदी, तरपेड छतरपुर एवं नौगांव के लिए, बक्सवाहा पगरा डैम का पानी किन क्षेत्रों में पहुंच रहा इसकी समीक्षा की। उन्होंने कुछ उच्च स्तरीय टंकी (ओएचटी), इंटेक वैल, जल शोधन संयंत्र की प्रोग्रेस बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही गंभीरता के साथ कार्य पूर्ण करने एवं कार्य में तेजी से प्रगति बढ़ाते हुए प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने के निर्देश दिए। इस दौरान जल जीवन निगम महाप्रबंधक एल.एल. तिवारी एवं मैनेजर सुशील सल्लाम उपस्थित रहे। सिंगल विलेज एवं मल्टी विलेज के टोटल 95 हजार से अधिक घरों में नल से जल पहुंच रहा है। कलेक्टर ने शेष ग्राम में घर-घर पानी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कार्य में प्रगति लाते हुए कनेक्शन की संख्या बढ़ाएं।केन बेतवा लिंक परियोजना से संबंधित समीक्षा में कलेक्टर ने परियोजना के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने डूब क्षेत्र के विस्थापित होने वाले ग्रामों में भू-अर्जन की कार्यावाही एवं मुआवजे राशि के लंबित प्रकरणों को जल्द ही निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही विस्थापित आमजनों की कुशलता के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर ईई डब्ल्यूआरडी, एनडब्ल्यूडीए, एसडीओ सहित इंजीनियर उपस्थित रहे। कलेक्टर ने मैप के माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने इसके अलावा खनिज, जिला पंजीयक, आबकारी विभाग एवं ट्रेजरी व पेंशन कार्यों की समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने लंबित पेंशन प्रकरणों की चर्चा कर निराकृत करने के निर्देश दिए गए।