एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़
प्रजापति परिवार की कुएं में गिरने से हुई मां बेटी की मौत: विधायक राजेश शुक्ला पहुंचे ग्राम झमटुली

छतरपुर। बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने ग्राम पंचायत झमटुली में प्रजापति परिवार की कुएं में गिरने से हुई मां बेटी की मौत लेकर परिवार के बीच पहुंचकर दु:ख व्यक्त किया परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, ग्राम रमपुर में पटेल परिवार के बेटे के हुई आकस्मिक मौत के मामले में परिवार जनों के बीच में पहुंचकर दु:ख व्यक्त किया और परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, वही विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने ग्राम झमटुली और ओटा पुरवा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, बिजली की समस्याओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों से समस्या का समाधान करने को लेकर कहा, इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।