Bhopal’s Aishbagh ROB will be completed by June 15 | भोपाल के ऐशबाग आरओबी 15 जून तक पूरा होगा: मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण; बोले- ब्रिज का 95% काम पूरा – Bhopal News

भोपाल के ऐशबाग आरओबी का काम 15 जून तक पूरा हो जाएगा। फिर इसके ऊपर से ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ब्रिज का काम 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। मंत्री सारंग शनिवार को ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने निर्माण कार्
.
मंत्री बोले- ऐशबाग स्टेडियम को भी रिनोवेट करेंगे मंत्री सारंग ने कहा कि ब्रिज बनने के बाद महामाई, पुष्पा नगर, स्टेशन क्षेत्र से नए भोपाल को ओर जाने में आवागमन सुगम हो जाएगा। उन्होंने ऐशबाग स्टेडियम को भी रिनोवेट करने की बात कही। साथ ही स्टेडियम आने के अप्रोच और पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। स्टेडियम के समीप पॉवर हाउस को शिफ्ट कर व्यवस्थित पार्किंग भी बनाई जाएगी।
17.37 करोड़ रुपए में बन रहा आरओबी ऐशबाग में 17.37 करोड़ रुपए से ब्रिज बन रहा है। इसकी लंबाई 648 मीटर और चौड़ाई साढ़े 8 मीटर है। ब्रिज के बनने के बाद हर रोज एक लाख लोगों को फायदा होगा। बता दें कि ऐशबाग शहर का काफी पुराना इलाका है। यही पर रेलवे गेट है, जो अंडरब्रिज बनने के बाद बंद कर दिया गया। ऐसे में ऐशबाग दो हिस्सों में बंट गया। रहवासियों को काफी घूमकर जाना पड़ता है। ऐसे में रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही थी। आखिरकार यह मांग पूरी हो गई है और कुछ महीने पहले ही इसका भूमिपूजन भी किया गया था।
Source link