A case of extortion has been registered against Rajapur Sarpanch’s husband | राजापुर सरपंच पति पर जबरन वसूली का मामला दर्ज: सड़क ठेकेदार से कीथी 50 हजार की डिमांड, तीन दिन पहले ही जमानत पर हुआ रिहा – datia News

दतिया-उनाव रोड निर्माण में बाधा बन रहे राजापुर सरपंच पति बल्ली कमरिया पर उनाव थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम मामला दर्ज कर लिया है। सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदार कर्मवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि, सरपंच पति राजापुर गांव में स्थित उनके ऑफिस में घुस आया
.
तीन दिन पहले हुई जमानत
उनाव थाना प्रभारी यादवेंद्र गुर्जर ने बताया कि राजापुर सरपंच पति कमल सिंह उर्फ बल्ली कमरिया आदतन अपराधी है। उस पर कई गंभीर मामले दर्ज है। 26 जुलाई को आरोपी बल्ली ने दतिया में रिटायर्ड सहायक जिला आबकारी अधिकारी को जमीनी विवाद के चलते धमकाया था। जिस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। न्यायालय ने उसे तीन दिन पहले ही जमानत पर रिहा किया है।
मिट्टी को लेकर कर रहा था वसूली
पुलिस के मुताबिक, दतिया से उनाव तक डाली जा रही सड़क का निर्माण हरियाणा के रेवाड़ी शहर में रहें वाले ठेकेदार कर्मवीर सिंह पिता ओमप्रकाश यादव कर रहे है। ठेकेदार द्वारा सड़क के दोनों और मिट्टी डाली जा रही है। जिस को लेकर सरपंच पति मिट्टी डाले जाने के एवज में अपनी हिस्सेदारी (पर ट्रॉली जबरन वसूली) मांग रहा था। ठेकदार द्वारा नहीं देने पर राजापुर स्थित ऑफिस में आरोपी पहुंचा और मारपीट कर पार्टी के लिए 50 हजार की डिमांड की, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और भाग गया।
आरोपी फरार, तलाश जारी
थाना प्रभारी गुर्जर का कहना है कि, आरोपी सरपंच पति पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी फरार है। जिस की गिरफ्तारी के लिए छापे मारी की कार्यवाही की जा रही है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link