मध्यप्रदेश

Minister in charge of Shajapur district had lunch with the students, various works worth Rs 32 lakh will be done from the Assembly constituency development fund in Abhaypur area | प्रभारी मंत्री ने बच्चों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन: बोले- नई पीढ़ी को आजादी का महत्व बताना चाहिए – shajapur (MP) News

शाजापुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं जिला प्रभारी नारायन सिंह कुशवाह ने शाजापुर जिले के ग्राम अभयपुर में शासकीय एकीकृत हाई स्कूल के विद्यार्थियों के साथ विशेष

.

प्रभारी मंत्री कुशवाह ने संबोधित करते हुआ कहा कि आजादी हमको कई लोगों के बलिदान के पश्चात मिली है। आजादी किस तरह से मिली है, इसे नई पीढ़ी को अवगत कराने एवं आजादी का महत्व बताने के लिए घर-घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्राओं के आयोजन किया गया है। उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के त्याग का उल्लेख करते हुए कहा कि वे प्राणों की परवाह किए बिना माइनस डिग्री तापमान पर देश की सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा करते हैं।

हमे इन जवानों एवं उनके परिवारों को सम्मान देना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश के नाम दिए गए संदेश में आगामी वर्षों की कार्य योजनाओं को दर्शाया है। प्रदेश में आमजन के कल्याण के लिए अनेक कार्य किये जा रहे हैं। लाड़ली बहनाओं को शगुन के रूप में 250 रुपए भी रक्षा बंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने दिए हैं।

इस अवसर पर विधायक भीमावद ने संबोधित करते हुए कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं। अभयपुर क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से 32 लाख रुपए लागत के विभिन्न कार्य कराए जाएंगे, जिनका आज भूमि पूजन किया गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!