A major accident avoided | बड़ा हादसा होने से बचा: बिजली के तारों पर गिरा पेड़, लगी आग, आधे शहर की लाइट हुई गुल – shajapur (MP) News

शाजापुर शहर में बुधवार देर रात को हवा के कारण शहरी हाईवे पर राधा पेट्रोल पंप के सामने एक पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया। पेड़ गिरने से तारों में आग की लपटें उठने लगी और आधे शहर की बिजली गुल हो गई। बिजली के तारों में से आग की चिंगारी निकलने का पूरा नज
.
बिजली के तारों में जिस तरह से आग की लपटें दिखाई दे रही है, उससे बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली के तारों में चिंगारी निकलने के बाद बिजली बंद हो गई। बिजली कंपनी की टीम ने कड़ी मशक्कत से चार घंटे में बिजली सप्लाई शुरू की।
बिजली कंपनी के कर्मचारी जितेन्द्र ने बताया पेड़ गिरने से आधे शहर की बिजली बंद है। बिजली तारों पर पेड़ गिरने से आधे शहर की बिजली घंटों तक बंद रही। बंद बिजली को कंपनी द्वारा सुधार कार्य करवाकर चालू करवाया गया। शहर के इलाकों में फिर से बिजली की सप्लाई शुरू की गई।
Source link