पंजाब को दहलाने की साजिश: 5 आतंकियों को पाकिस्तान ने सौंपा ये खतरनाक काम, NIA का बड़ा खुलासा

चंडीगढ़. पंजाब को दहलाने के लिए पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई नापाक साजिश रच रहा है. पाकिस्तानी हथियार तस्करों की मदद से पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों के गुर्गों को हथियार और विस्फोटक पहुंचाए जा रहे हैं. पंजाब के अलग अलग मामलों की जांच कर रही एनआईए को ये महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है. 5 प्रमुख खालिस्तानी आतंकी संगठन इन पाकिस्तानी हथियार सप्लायरों की सीधे तौर पर मदद ले रहे हैं.
जम्मू धमाके की तफ्तीश कर रही जांच एजेंसियों को कई ऐसे किरदारों का पता लगा है जो दोबारा घाटी में आतंक को बढ़ाने की कवायद में जुटे हुए हैं. यह खालिस्तानी आतंकियों की मदद कर रहे हैं. इसमें सबसे पहला नाम है शाकिर अली खान का. पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में नए आतंकी मॉड्यूल को विकसित करने का जिम्मा केरन के खौफनाक आतंकी शाकिर अली खान को सौंपा है. यह आतंकवादी हैंडलर हथियारों का एक्सपर्ट है और कश्मीर से पीओके में पाकिस्तान की मदद से घुसपैठ करने में कामयाब हो चुका है. यहां वह आतंक का नया हैंडलर बन बैठा है.
आतंकी शाकिर अली का बेटा तहमीद खान नशे का सौदागर
दूसरा किरदार है उसका बेटा तहमीद खान को कश्मीर में नशीले पदार्थों और ड्रग की तस्करी का मुख्य आपूर्तिकर्ता बनाया है. यह वही शाकिर अली है, जिसने हथियारों और गोला-बारूद का प्रशिक्षण लेकर काफी समय तक हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए केरन में रहकर काम किया. जब लगा कि अब कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वह यहां सर्वाइव नहीं कर पाएगा तो पीओके में जाकर आतंक का नया अड्डा बना लिया.
जम्मू में सक्रिय है लश्कर कमांडर मोहम्मद अमीन खुऐअब
इस फेहरिस्त में तीसरा किरदार है जम्मू में सक्रिय लश्कर कमांडर मोहम्मद अमीन खुऐअब उर्फ अबू खुएअब का. यह डोडा का रहने वाला है और जम्मू में आतंकवाद को रिवाइव करने में जुटा हुआ है. फिलहाल यह पीओके में है.
उस्मान अली कश्मीरी भर्ती कर रहा आतंकी
चौथा किरदार है उस्मान अली कश्मीरी. ये आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर का मुख्य भर्ती कर्ता है. अबू उस्मान अली कश्मीरी उर्फ एजाज अहमद को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डेजिग्नेटिड आतंकवादी घोषित किया है.
आसिफ मकबूल डार 2 साल से सक्रिय
पांचवा किरदार है आसिफ मकबूल डार. यह पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई की मदद से पिछले 2 सालों से जम्मू और कश्मीर में हथियारों की तस्करी कर रहा है और ऑनलाइन ट्रेनिंग युवाओं को दे रहा है. हथियार चलाने की यह शख्स हिज्बुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखता है.
लुधियाना धमाके और पुजारी हत्याकांड से जुड़े तार
पांचों आतंकी सिख यूथ जस्टिस, खालिस्तानी फ्रंट को भेज रहे हथियार
यह पांचों शख्स पंजाबी खालिस्तानी आतंकवादी संगठन खालिस्तानी यूथ फ्रंट, सिख यूथ जस्टिस, खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट खालिस्तान टाइगर फोर्स के पंजाब में सक्रिय सदस्यों को लगातार हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं. लुधियाना धमाके, और पंजाब में पुजारी हत्याकांड में इस नए गठजोड़ का नाम सामने आया है और अब सुरक्षा खुफिया एजेंसियां पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति तैयार कर रही हैं.
एनआईए की चार्जशीट में खुलासा
ये जानकारी एनआईए की चार्जशीट का हिस्सा है जो उसने लुधियाना धमाके के सिलसिले में कुछ दिनों पहले अदालत में दाखिल की थी. चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे ने पाकिस्तानी आतंकी और हथियार तस्कर जुल्फिकार की मदद ली थी, जिस वजह से उसे विस्फोटकों और हथियारों की सप्लाई मिली. पाकिस्तान से मिले इन्हीं विस्फोटकों और हथियारों की मदद से लुधियाना ब्लास्ट को अंजाम दिया गया. इसी तरीके से अन्य खालिस्तानी आतंकी संगठनों की मदद पाकिस्तान हथियार तस्कर कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, NIA, Pakistan terrorists, Punjab news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 19:18 IST
Source link