Theft In The House Of A Female Bank Employee In Shivpuri – Amar Ujala Hindi News Live

MP Crime: शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद पुरम टीवी टावर रोड पर रहने वाली एक बैंक कर्मी के घर चोरी का मामला सामने आया है जिसमें पति-पत्नी दोनों अलग-अलग बैंकों में काम करते हैं।
चोरी के बाद बिखरा समान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी में महिला बैंककर्मी के घर में चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दिन में उक्त बैंक कर्मी ड्यूटी पर गए थे, इसी दौरान सूने घर में चोर घुस गए और 50 हजार का सामान चुरा कर ले गए। चोरी की इस वारदात के बाद क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। दिन में ही चोरी की वारदात हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
फरियादिया मोनिका गुप्ता (बंसल) पत्नि अमित बंसल उम्र (35) निवासी प्रगति बाजार शिवपुरी ने पुलिस को दर्ज की गई शिकायत में बताया है कि 02.30 बजे उसकी मां ने फोन लगाकर बताया कि घर में चोरी हो गई है। तब मैंने अपने घर जाकर देखा तो मेरे घर के कमरे में सामान फैला पडा तथा दोनों अलमारियां खुली हुई थी। उन्होंने अपना सामान देखा तो अलमारी में रखे हुये 35,000/- नगदी एवं चांदी की दो जोड़ी पायल, पुरानी इस्तमाली, चार जोड़ी बिछिया पुरानी इस्तमाली, चांदी के दो कड़े जिनकी कीमती करीवन 15,000 होगी, जिन्हें वो सामने आने पर पहचान लेगी, कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया।
Source link