Shri Chitragupta public blessing tour in Indore | श्री चित्रगुप्त जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर में: चित्रगुप्त पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर ने किया पौधारोपण, निर्माणाधीन मंदिर का किया अवलोकन – Indore News

चित्रगुप्त पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति जी महाराज द्वारा श्री चित्रगुप्त जन आशीर्वाद यात्रा के तहत इंदौर पहुंचे। इस दौरान सीनियर एडवोकेट आनंद मोहन माथुर द्वारा कायस्थ समाज इंदौर को दी गई करीब आधा एकड़ जमीन पर
.
इस अवसर पर पीठाधीश्वर ने श्री चित्रगुप्त प्रांगण में यात्रा स्मृति स्वरूप सावित्री चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सौ. अर्चना- ओ.पी.श्रीवास्तव द्वारा प्रदत्त त्रिवेणी ( नीम, बरगद, पीपल) का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर के.के.अष्ठाना, महेश-सुशील श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, नरेंद्र जी.एन.श्रीवास्तव, शैलेंद्र निगम, यात्रा प्रभारी डॉ.अनिमेष श्रीवास्तव, राजेश सक्सेना, सौ. वीना-सुनीता श्रीवास्तव, एच.पी. विनोद-आशुतोष श्रीवास्तव, रजनी माथुर के साथ ही कई समाजजन उपस्थित थे।
पौधारोपण करते समाजजन।

मंदिर स्थल पर समाजजन।

भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति।
Source link