Success Story: कभी साइकिल पर बेचते थे स्नैक्स, अब चलाते हैं 4,096 करोड़ रुपये की कंपनी

नई दिल्ली. देश में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने छोटे से शुरू करके करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी. नमकीन, चिप्स और स्नैक्स जैसे सामान बेचने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिन हडवानी (Bipin Hadvani) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. बिजनेस की दुनिया में उनकी मेहनत और लगन की मिसाल दी जाती है. उनकी कहानी वाकई में प्रेरणादायक है.
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हडवानी जब छोटे थे, तभी से उन्हें नमकीन के बिजनेस में बहुत रुचि थी. उनके पिता गांव में एक छोटी सी दुकान चलाते थे. उनके पिता स्वादिष्ट गुजराती नमकीन बनाया करते थे और फिर साइकिल से गांव-गांव बेचने निकल जाते थे. हडवानी भी स्कूल से आने के बाद अपने पिता का हाथ बंटाते थे.
पिता से 4,500 रुपये लेकर 1990 में शुरू किया बिजनेस
अपने पिता के साथ काम करके तजुर्बा हासिल करने के बाद उन्होंने 1990 में खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. उन्होंने अपने पिता से 4,500 रुपये लेकर एक स्नैक बिजनेस शुरू किया. हालांकि, 4 साल की पार्टनरशिर के बाद हडवानी ने अपने बिजनेस पार्टनर से अलग होने का फैसला किया.
1994 में गोपाल स्नैक्स की शुरुआत
उन्होंने जॉइंट वेंचर से अपने हिस्से के 2.5 लाख रुपये लेकर खुद का बिजनेस शुरू किया. 1994 में, हडवानी ने एक घर खरीदा और अपनी पत्नी दक्षा के साथ मिलकर गोपाल स्नैक्स की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर अपने घर से ही पारंपरिक नमकीन बनाना शुरू कर दिया.
राजकोट की गलियों में साइकिल से घूमते थे
हडवानी राजकोट की गलियों में साइकिल से घूम-घूम कर डीलर्स, रिटेलर्स और दुकानदारों से बात करते थे. वे ऐसा इसलिए करते थे ताकि उन्हें लोकल मार्केट की अच्छी समझ मिल सके. हडवानी के लगातार प्रयासों से उनके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ने लगी. जैसे-जैसे ग्राहकों की मांग बढ़ी, उन्होंने फैक्ट्री बनाने के लिए शहर के बाहर एक प्लॉट खरीदा. यह प्लांट दूर-दराज के इलाके में होने के कारण बंद करना पड़ा. बाद में हडवानी ने कर्ज लेकर शहर के अंदर एक छोटी यूनिट शुरू कर ली. आगे चलकर यह नया प्लांट हडवानी के लिए गेम चेंजर साबित हुआ और उन्होंने जबरदस्त सफलता मिली.
4,096 करोड़ रुपये है गोपाल स्नैक्स का मार्केट कैप
आज गोपाल स्नैक्स भारत में मार्केट शेयर के मामले में एथनिक नमकीन (गठिया सहित) के ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर का चौथा सबसे बड़ा ब्रांड है. वित्त वर्ष 2022-23 में यह वॉल्यूम के हिसाब से देश में गठिया और स्नैक पेलेट्स का सबसे बड़ा निर्माता बन गया है. फिलहाल गोपाल स्नैक्स का मार्केट कैप 4,096 करोड़ रुपये है.
Tags: Success Story
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 16:20 IST
Source link