अजब गजब

जब विधानसभा लॉबी में एकनाथ शिंदे और उद्धव का हुआ आमना-सामना, जानिए कैसा रहा दोनों का रिएक्शन, देखें Video

Image Source : INDIA TV
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच की दूरियां सोमवार के दिन खुलकर सामने आ गईं। दोनों नेता महाराष्ट्र विधानसभा भवन की लॉबी में एक-दूसरे के सामने आए, लेकिन एकनाथ शिंदे मुंह फेरकर उद्धव के सामने से निकल गए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद दोनों के बीच अनबन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। 

सोमवार को बजट सत्र के दौरान जब उद्धव ठाकरे विधानभवन की लॉबी में थे उसी दौरान सीएम फडणवीस अपने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ वहां से गुजर रहे थे। फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को देखकर नमस्कार किया, लेकिन पीछे से आ रहे एकनाथ शिंदे ने ठाकरे को देखकर मुंह फेर लिया और आगे निकल गए। इसके बाद अजित पवार भी मुस्कुराकर उद्धव ठाकरे से मिले।

शिंदे-उद्धव के बीच अनबन के कारण शिवसेना टूटी

एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे एक समय पर शिवसेना के सबसे अहम नेताओं में शामिल थे। उद्धव शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं, जबकि एकनाथ शिंदे ने भी राजनीति के गुर उनसे ही सीखे हैं। लंबे समय तक दोनों नेताओं ने साथ मिलकर काम किया, लेकिन बालासाहेब के निधन के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई। ऐसे में जब उद्धव ने बीजेपी छोड़ शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई तो कुछ महीने बाद ही शिंदे बागी हो गए। पार्टी के अधिकतर विधायकों के साथ मिलकर उन्होंने बीजेपी के समर्थन से सरकार बना ली। वह मुख्यमंत्री बन गए और पार्टी का 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!