Khalistani leader amritpal singh on sandeep singh urf deep siddhu death anniversary accuded goverment for death – दीप सिद्धू की बरसी पर खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की धमकी, कहा

हाइलाइट्स
दीप सिद्धू की बरसी पर मौजूद थे खालिस्तानी नेता अमृतपाल.
कहा- सरकार ने एक्सीडेंट के बहाने दीप सिद्धू को शहीद किया
अमृतपाल ने कहा- कोई भी सरकार हमारी हक नहीं छीन सकती.
अमृतसर: अभिनेता और एक्टिविस्ट संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू की बरसी पर खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह ने लोगों को संबोधित किया. अमृतपाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि दीप सिद्धू का एक्सीडेंट कर उसे शहीद किया गया. अमृतपाल ने कहा कि दीप ने संत भिंडरावाले के मार्ग पर चलते हुए हिंदुस्तानी हुकूमत से टक्कर ली थी. आज उन्हीं शहीदों के याद में यहां एक शहीद स्मारक गेट का उद्घाटन किया गया. अमृतपाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि यहां आयोजित ‘अमृत संचार समागम’ को रोकने के लिए सरकारों ने बहुत प्रयत्न किये लेकिन सफल नहीं हो सके. पूर्ववर्ती सरकार ने भी हमारे समागम को रोकने की कोशिश की थी.
जेल से करेंगे अमृत संचार
अमृतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि सरकारों ने हमारे समागम, हमारी यात्रा को रोकने की भरसक कोशिश की लेकिन सिखों ने उनका जमकर मुकाबला किया. सरकारें हमारी गिरफ्तारी की बात कर रही हैं तो उनको मालूम होना चाहिए कि हम जत्थे के साथ गिरफ्तारी देते हैं. हम जेल में के अंदर भी अमृत संचार कर लेंगे. अगर जेल जाकर हमें धर्म का प्रचार करना पड़े तो हम वो भी करने को तैयार हैं लेकिन सरकारें हमसे कोई चालाकी न करे. उसने सरकार पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है.
सरकार झूठी अफवाह फैला रही
सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार मुझे पकड़ने के लिए छापामारी की झूठी अफवाह फैला रही है. लेकिन सबको मालूम है कि है कि मैं कहां हूं. जिनको जो कुछ भी करना है कर ले लेकिन मासूमों को न सताए. एक बच्चे को रिमांड पर लिए जाने पर, अमृतपाल सिंह ने कहा कि उस मासूम की क्या गलती थी जो उसे रिमांड पर लिया गया? अब हर बच्चा खालिस्तान की बात कर रहा है, जिसे जो करना है कर ले लेकिन हमारा हक हमें लौटा दे.
हमारा हक लौटाएं
खालिस्तान के समर्थन में बात करते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि हम अपना राज मांग रहे हैं. इस धरती के केवल दावेदार हम हैं इस धरती पर राज का दावा हमारा है. इससे कोई पीछे नहीं हटा सकता है चाहे… अमित शाह हो … चाहे मोदी हो या… चाहे भगवंत मान हो. दुनिया भर की फौज आकर भी कहे तो हम दावा नहीं छोड़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amritsar news, Deep Sidhu, Khalistani, Punjab news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 18:22 IST
Source link