मध्यप्रदेश
Maintenance work to be done at Sant Hirdaram Nagar station | संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर होना है मेंटेनेंस कार्य: भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दो दिन निरस्त

भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मण्डल में रामगंजमंडी-भोपाल के मध्य नयी ब्रोडगेज रेल लाइन कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस को निरस्त व आंशिक निरस्त करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 एवं 28 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी, तथा 29 दिसंबर से 04 जनवरी तक जयपुर-उज्जैन के मध्य चलेगी तथा उज्जैन-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी तरह.गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 28 एवं 29 दिसंबर को निरस्त रहेगी तथा 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक उज्जैन-जयपुर के मध्य चलेगी तथा भोपाल-उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
Source link