PTS Sagar’s SP Kaushal will be awarded the President’s Medal | राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे PTS सागर के SP कौशल: 15 अगस्त के कार्यक्रम में दिया जाएगा पदक, राष्ट्रपति का वीरता मेडल भी मिल चुका है – Sagar News

लोगों की सुरक्षा और देश की सेवा के लिए सराहनीय काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हर साल राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पुलिस के कर्मियों को भी मेडल दिए जाएंगे। इसमें तीन पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, चार
.
जिसमें सागर में पुलिस अधीक्षक पीटीएस और JNPA में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ दिनेश कौशल को महामहिम राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को आयोजित अलंकरण समारोह में इन्हें पदक से सम्मानित किया जाएगा। दरअसल, मध्य प्रदेश के 26 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यह पदक दिए जाएंगे।
पहले भी मिले चुके हैं कई मेडल
पीटीएस एसपी दिनेश कौशल को इसके पूर्व में डकैतों के साथ साहसिक मुठभेड़ एनकाउंटर में महामहिम राष्ट्रपति का वीरता का पुलिस मेडल भी मिल चुका है। केंद्र सरकार का केंद्रीय गृह विभाग के द्वारा उत्कृष्ट सेवा मेडल, इसके साथ साथ खूंखार आतंकवादियों को पकड़ने पर मुख्यमंत्री पिस्टल रिवार्ड, अति विशिष्ट श्रेणी में मध्यप्रदेश का रुस्तम पिस्टल अवार्ड, इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने पर राइफल शस्त्र अवार्ड आदि कई अन्य रिवॉर्ड भी पहले मिल चुके हैं। वह पहले ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें इतने अधिक रिवॉर्ड मिले हैं। वह मध्यप्रदेश के बडे-बड़े जिलों में पदस्थ रह कर लगातार अच्छा कार्य कर रहे। वर्तमान में दिनेश कौशल सागर में पुलिस अधीक्षक पीटीएस और JNPA में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।
Source link