मध्यप्रदेश

Ghosh Dals of 20 schools participated, the selected Ghosh Dals will be honored on Republic Day | इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता: 20 स्कूलों के घोष दल हुए शामिल, चयनित घोषदल गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित – shajapur (MP) News

शाजापुर में शुक्रवार को इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता हुई। इसमें जिले के 20 घोष दलों, जिसमें 13 सरकारी और 7 प्राइवेट स्कूल के दलों ने भाग लिया। शिक्षा विभाग में इस प्रकार का प्रथम कार्यक्रम है, जिसमें विद्यालयीन बैंड दलों को शामिल किया गया।

.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक ने कहा कि जब एक सुर-ताल में घोष बजता है तो घोष के कारण विद्यार्थियों में अनुशासन आता है। उन्होंने सभी घोष दलों की प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता वाले पांच विद्यालयों को घोष दलों की संपूर्ण सामग्री दी जाएगी। शुजालपुर व कालापीपल विधानसभाओं में भी घोष दलों को बढ़ाया जाएगा तथा शाजापुर जिले का नाम राज्य स्तर पर प्रथम लाने का प्रयास करेंगे।

अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे ने कार्यक्रम की भूमिका से अवगत करवाया। घोष दलों के निर्णायक के रूप में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय, पुरुषोत्तम पाटीदार, अशासकीय विद्यालयों के प्रतिनिधि के रूप में नेहा हार्डिया, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य प्रवीण कुमार मंडलोई, सहायक संचालक पुष्पेंद्र सिंह सास्तीया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी वंदना गुप्ता उपस्थित थे।

संभागीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बताया कि लोक शिक्षण संचनालय के आदेशानुसार जिला स्तर पर चयनित टीमें 25 अक्टूबर को संभागीय स्तर पर शामिल होंगी तथा 8 नवंबर को भोपाल में राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस इंटरस्कूल बैंड प्रतियोगिता में केवल शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को ही शामिल किया जा रहा है, जिनके स्वयं के बैंड हैं। इस प्रतियोगिता में प्रस्तुतियों के बाद पथ संचलन बस स्टैंड, कृष्ण टॉकीज, चौक बाजार, सोमवारिया, मगरिया होकर उत्कृष्ट विद्यालय में समापन हुआ। संभाग स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में निर्णायकों ने बालिका वर्ग में शा. उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल व बालक वर्ग में सुपर विजन एकेडमी पोलायकलां का चयन किया है। साथ ही जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बैंड दलों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में प्रस्तुति देता बैंड दल।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!