Indore’s name is very high in the whole country in resolving disputes through mediation | उच्च न्यायालय, मास्टर ट्रेनर जज डॉ. शमीम बोेले-: मध्यस्थता के माध्यम से विवादों के हल में पूरे देश में इंदौर का नाम काफी ऊपर – Indore News

शहर में उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न समुदायों के प्रशिक्षित समाजसेवी मध्यस्थों द्वारा विवादित प्रकरणों को सुगमतापूर्वक हल किया जा रहा है। कलेक्टोरेट कार्यालय में जनसुनवाई में बैठकर मध्यस्थता के माध्यम से विवादों को हल कर रहे मध्य
.
इस संबंध में आयोजित बैठक में मौजूद उच्च न्यायालय के मास्टर ट्रेनर जज डॉ. शमीम ने अपने उदबोधन में कहा कि देश-प्रदेश में मध्यस्थता कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब सक्रियता से कार्य कर रहे मध्यस्थों और उनके समुदायों के अन्य सेवाभावी लोगों को बढ़ावा दिया जाएगा।
सर्वसमाज सामुदायिक मध्यस्थता समूह के समन्वयक दिलीप गर्ग महानगर ने बताया कि शहर में 22 समाजों ने अपने- अपने मध्यस्थता केन्द्रों पर वैवाहिक, पारिवारिक, पास-पड़ोसियों के विवादित मामलों का निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जैन समाज के प्रशिक्षित मध्यस्थ पूर्व कुलपति डॉ. नरेन्द्र धाकड़ एवं रेणु बरकतिया ने बताया कि जैन समाज सामुदायिक मध्यस्थता केन्द्र को सभी समाजों के लिए खुला है। विभिन्न समुदायों के उपस्थित मध्यस्थों नरोत्तम माहेश्वरी, पुरुषोत्तम यादव, मो. एजाज शेख, आरडी यादव, कैलाशचंद्र चौधरी, याकूब मेमन, राजेश लोहिया, नवीन चौधरी, प्रकाश मदनानी, रमेश गोमे, मदनलाल मिमरोट, अ.हमीद खान, डॉ. ओपी कनकने, इस्माइल लहरी, जेएन चौधरी, गणेश वर्मा, डॉ. शैलेश कुमार, सईद खान ने अपने-अपने द्वारा निपटाए जा रहे पेचीदा मामलों की जानकारी दी। प्रारंभ में सभी प्रशिक्षित मध्यस्थों की अगवानी अग्रवाल समाज के अभिषेक मित्तल ने की। अंत में आभार डाॅ. नरेन्द्र धाकड़ ने व्यक्त किया।
बैठक में मौजूद प्रबुद्धदजन।

विचार-विमर्श के दौरान विभिन्न समाजों के मध्यस्थ।
Source link