Shiv Mahapuran Story in Suvidha Vihar Colony, Santnagar | सुविधा विहार कॉलोनी संतनगर में शिव महापुराण कथा: हिंदुओं को जाति से ऊपर उठकर सनातन धर्म का परिचय देना चाहिए : मुकेश महाराज – Bhopal News

संत हिरदाराम नगर स्थित सुविधा विहार कॉलोनी में चल रही शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन सोमवार को कथावाचक मुकेश महाराज ने कहा कि हिंदुओं को जाति से ऊपर उठकर सनातन धर्म का परिचय देना चाहिए। बांग्लादेश के हालात देखिए, आज विश्वभर के हिंदुओं को एक होने की जर
.
उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति में लीन मानव को यश, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा अपने आप मिलती है। प्रभु की भक्ति में लीन इंसान को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन उन्हें घबराना नहीं चाहिए।

संसार में बुराई करने वाले लोगों से कभी घबराइए मत। उन्होंने समझाइश देते हुए कहा कि अपने गुरु की महिमा का खूब गुणगान करिए, परंतु किसी दूसरे गुरु संत की आलोचना ना करें सबका सम्मान करिए।

कथा में एमके शर्मा, कमल हाडा, ओपी शर्मा, विष्णु श्रीवास्तव, वासु गुलानी, आरती अस्थाना, सुनील पुडीर, सुजाता शर्मा ने कहा खिड़बड़कर, कल्पना शाह, रामप्रसाद अस्थाना, मोहनी चंदानी, कलपना हाडा, सुधीर राजपूत, विकास सिसिल, प्रकाश मीणा, महेश खटवानी, संध्या प्रधान, प्रवीन होतवानी, ज्योति पवार, अशोक तनवानी, प्रभु मूलचंदानी, राजकुमार धानुक, इद्रेश नागर सहित कई नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित थे।
Source link