Bike collided with a cow sitting in the middle of the road in the dark, horn pierced the thigh… software engineer died | कोलार में हादसा..: अंधेरे में सड़क के बीच बैठी गाय से टकराई बाइक, जांघ में घुसा सींग… सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत – Bhopal News

कोलार इलाके में शनिवार रात बीच सड़क में बैठी गाय से बाइक टकराने के कारण सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रत्यूष त्रिपाठी (32) की मौत हो गई। हादसे के वक्त इंजीनियर अपने दोस्त के घर से वापस लौट रहा था।
.
हादसे में इंजीनियर के सिर पर गंभीर चोट आई थी। बाइक की टक्कर से गाय की सींग टूटकर उनकी जांघ में घुस गई थी। राहगीरों ने उसे जेके अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रात करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस को इसी रूट पर एक मृत गाय भी पड़ी मिली है।
उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। माना जा रहा है कि इसी गाय से प्रत्यूष की बाइक टकराई थी। कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय के मुताबिक 32 वर्षीय प्रत्यूष त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के मूल निवासी थे। उन्होंने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के संजय गांधी हॉस्टल में रहकर एमटेक किया था। तीन साल से वह भोपाल में ही रह रहे थे। प्रत्यूष पिछले एक साल से मैप आईटी में नौकरी कर रहे थे।
एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा
प्रत्यूष के सीनियर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रात अधिक होने की वजह से वह करीब एक घंटे सड़क पर ही पड़े रहे। बाद में आकाश नामक एक युवक ने उन्हें जेके अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। इसी साल फरवरी में प्रत्यूष की शादी हुई थी। वह पत्नी को भी भोपाल लाने वाले थे। हादसे की जानकारी के बाद पहुंचे परिजन शव लेकर चित्रकूट रवाना हो गए हैं।
Source link