मध्यप्रदेश

Moksha Kalyanak celebrated in Indore’s Mohta Bhavan | इंदौर के मोहता भवन में मना मोक्ष कल्याणक: बदला लेने का आनंद एक दिन का होता है, क्षमा करने का जीवनभर – मुनि प्रमाणसागर जी महाराज – Indore News

बदला लेने का आनंद एक दिन का होता है, क्षमा करने का आनंद जीवन भर मिलता है। जिससे भी बदला लेने का भाव हो उससे आज ही क्षमा मांग लेना। मन बड़ा होगा तो जीवन में सिर्फ आनंद ही आनंद आएगा।

.

रेसकोर्स रोड स्थित मोहता भवन में मुनि प्रमाण सागर जी महाराज ने रविवार को भगवान पारसनाथ स्वामी के मोक्षकल्याणक अवसर पर व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि अपने मन को बड़ा कीजिए जीवन में आनंद आ जाएगा। मरुभूमि और कमठ सगे भाई थे लेकिन एक जरा सी बात पर उनका बैर दस भव तक चलता रहा। इस घटना से पारसनाथ भगवान को दस भव लग गए आप लोगों को कितने भव लगेंगे? इस घटना से सभी लोगों को सबक सीखना चाहिए। मेरे संबोधन के बाद सभी का हृदय परिवर्तन होना चाहिए। प्रयोगात्मक रूप से उपस्थित जन समुदाय से एक मिनट के लिए आंख बंद करके कहा कि आप सभी उन लोगों को याद करें “जिससे आपके साथ कभी बैर हो गया हो, आपके अंतस में वह सभी नाम आ गए होंगे, आप उनसे बदला लेना चाहते हो या क्षमा करके जीवन भर का आनंद? “बदला लेने का भाव मत रखो बदल देनै का भाव रखो” तो आपके जीवन में आनंद ही आनंद छा जाएगा।

मोक्ष सप्तमी पर लड्‌डू चढ़ाते श्रद्धालु।

सामाजिक संसद को लेकर गुरुदेव ने दिया मार्गदर्शन

मुनिश्री ने कहा मुझे जानकारी मिली कि सामाजिक संसद के दो अलग-अलग संगठन हैं। प्रबुद्ध और छोटे से जैन समाज में इस प्रकार से सामाजिक संसद के दो-दो अध्यक्ष… कितना हास्यास्पद लगता है? यह एक अच्छी परंपरा नहीं है, मैं इस मंच से आह्वान करता हूं कि अपनी मनोवृत्ति को निर्मल बनाइए और मन की मलिनता को समाप्त कर दोनों अध्यक्ष अपना इस्तीफा देकर सामाजिक एकता को मजबूत कीजिए और नेक बनने का पुरषार्थ कीजिए।

जीवन को परिवर्तन करने वाले उपदेश मिल रहे- विजयवर्गीय

इस अवसर पर मौजूद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा भारत भूमि एक ऐसी पवित्र भूमि है, जहां संतों की साधना निरंतर चलती रहती है। इंदौर वाले बहुत सौभाग्यशाली हैं, जिनको गुरुवर प्रमाणसागर जी महाराज का सान्निध्य और जीवन को परिवर्तन करने वाले उपदेश मिल रहे हैं। रविवार को मोक्ष सप्तमी पर लड्डू चढ़ाने के लिए विशेष रूप से विजयवर्गीय आए थे।

इस अवसर पर मंच पर मुनि निर्वेग सागर जी महाराज एवं मुनि संघान सागर जी महाराज सहित समस्त क्षुल्लक महाराज उपस्थित थे।

विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं

आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर मंगलाचरण किया गया एवं इंदौर शहर के विभिन्न महिला मंडलों ने अपनी वेशभूषा में भक्ति करते हुए अष्ट द्रव्य समर्पित किए। इस अवसर पर भारत के विभिन्न प्रदेशों तथा नगरों से आए गुरुभक्तों ने मुनिश्री का पाद प्रक्षालन किया। धर्म प्रभावना समिति के नवीन गोधा, आनंद गोधा, अध्यक्ष अशोक डोसी, हर्ष जैन मुख्य पुन्यार्जक मुकेश पाटोदी परिवार दिलीप गोधा, रितेश पाटनी, मनोज अनामिका बाकलीवाल, पवन सिंघई, विशाल जैन, राहुल जैन (उदयनगर), आशीष जैन आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों का सम्मान किया एवं लाड़ू प्रतियोगिता के बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन ब्र.अशोक भैया एवं ब्र अभय भैया ने किया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!