The accused of attempting murder by firing was arrested | फायरिंग कर हत्या का प्रयास के आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने 5 लोगों को भेजा जेल; 3 अभी भी फरार – Chhatarpur (MP) News

सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार की शाम 5 बजे फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकालकर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि 7 अगस्त की दोपहर में फौलादी कलम तिराहा में एक 13 वर्षीय बालक को गोली लगने की सू
.
पुलिस मौके पर पहुंची,घटना में घायल बालक को इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया। घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण, एकत्रित साक्ष्य,पीड़ित और साक्षियों के कथनों के आधार पर आरोपी आदिल खान निवासी सबनीगर मोहल्ला और उसके साथियों में विवाद हुआ था।
जिसमें फायरिंग करने से वहां से गुजर रहे बालक के पैर में गोली लगी थी। जिसके बाद फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का प्रयास का मामला विभिन्न धाराओं में अपराध कायम किया गया था।
पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ लिया एक्शन
1. मनु सिंह उर्फ अक्षय राजा बुंदेला
2. तहजीब खान
3. भूरा खान
4. ऋतुराज परमार
5. बिट्टू मिश्रा निवासी छतरपुर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। हत्या के प्रयास में शामिल आरोपी जुल्फी खान के खिलाफ मारपीट और अवैध हथियार संबंधी 2 अपराध, तहजीब खान के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ के 2 अपराध पहले से दर्ज हैं। बचे तीन आरोपियों की तलाश और विवेचना कार्रवाई जारी है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि 7 अगस्त को फायरिंग हुई थी। जिसमें एक बालक घायल हुआ था। फरियादी की रिपोर्ट पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसमें से शनिवार को 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। वही 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Source link