A young man drowned while installing pipes for irrigation | सिंचाई के लिए पाइप लगा रहा युवक डूबा: बड़े पिता के खेत में बने मीनाक्षी तालाब में भतीजे की डूबने से मौत – Balaghat (Madhya Pradesh) News

जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत साले पंचायत के खैरगोंदी में शासन की योजना के तहत बनाए गए मीनाक्षी तालाब में युवक 28 वर्षीय इमान सिंह पिता छतर सिंह गोडगे की डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर लगभग 2.30 से 3 बजे की है, जिसका शव शाम को एसडीईआरए
.
घटनाक्रम के अनुसार युवक अपने बडे़ पिताजी ज्ञानसिंह गोड़गे के खेत में काम कर रहा था। जिनके खेत में शासन की योजना से बने मीनाक्षी तालाब के पानी से सिंचाई के लिए तालाब के किनारे पाइप लगा रहा था। इसी दौरान वह असंतुलित होकर तालाब में गिर गया।
तालाब में गिरने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास खेत में काम कर रहे लोग दौड़े, लेकिन तब तक वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया था। जिसके बाद इसकी सूचना लालबर्रा थाना को दी गई। लालबर्रा थाना से सहायक उपनिरीक्षक विजय बिसेन, हमराह स्टॉफ के साथ घटनास्थल पहुंचे।
एसडीईआरएफ की टीम ने निकाला शव
युवक के शव को निकालने के एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीईआरएफ की टीम के जवान जोंदरुलाल राहंगडाले, योगेश बनवाले, लेखराम राहंगडाले, ओरीलाल ऐड़े, शेरसिंग खंडाते ने युवक के शव को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद उसे पीएम के लिए लालबर्रा अस्पताल भिजवाया गया। जिसके शव का 16 जुलाई को पीएम कराया जाएगा।
Source link