मध्यप्रदेश

Engineer’s bike collided with a cattle sitting on the road and he died | सड़क पर बैठे मवेशी से टकराई इंजीनियर की बाइक,मौत: दोस्त से मुलाकात के बाद घर लौटते समय हुआ हादसा, 6 महीने पहले हुई थी शादी – Bhopal News


भोपाल के कोलार इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सॉफ़्टवियर इंजीनियर की बाइक बीच सड़क पर बैठे आवारा मवेशी से टकरा गई। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट आई। मवेशी का सींग लगने से उनकी जांघ में गहरा कट लगा था। राहगीरों ने उन्हें पास के निजी अस्प

.

प्रत्यूष त्रिपाठी (32) पुत्र प्रेमचंद त्रिपाठी मूल रूप से मऊ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। भोपाल में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में स्थित संजय हॉस्टल में रह रहा था। तीन साल से वह भोपाल में रह रहा था। उसके चाचा भरत तिवारी ने बताया कि बीते एक साल से प्रत्यूष साउथ की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब कर रहा था। फिलहाल वह वर्क फ्रॉम होम पर था।

बैरागढ़ चिचली में रहने वाले दोस्त के घर शनिवार की रात को मिलने गया था। वहां से रात करीब 1 बजे लौट रहा था। बैरागढ़ चिचली मेन रोड पर एक गाय बैठी थी। भतीजे की बाइक इस गाय से टकरा गई। जिससे उसके सिर में चोट लगी। गाय की सींग उसके एक पांव में लगी, जिससे उसके एक पांव में गहरा घाव लगा। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पत्नी को नहीं दी मौत की सूचना

भरत तिवारी के मुताबिक प्रत्यूष की 6 महीने पहले गांव में ही शादी हुई थी। भोपाल में सेटल होने की बात कहकर घर से निकला था। सेटलमेंट के बाद पत्नी को भी भोपाल जाने की बात उसने परिजनों से की थी। उसकी मौत के बाद परिवार सदमे में है। उसकी पत्नी को फिलहाल पति की मौत की सूचना नहीं दी है।

हादसे के बाद गाय की भी मौत

पुलिस को घटना स्थल पर ही मृत गाय मिली है। जिसके शरीर पर चोटे हैं। पुलिस का अनुमान है कि इसी गाय से टकराने के बाद प्रत्यूष की मौत हुई। बाद में गाय की भी मौत हो गई। एएसआई नंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!