Ruckus at NAPA program, indecent behaviour with CMO | नपा के कार्यक्रम में हंगामा, CMO से अभद्रता: अमरवाड़ा पुलिस ने 2 पार्षद, सहित 9 लोगों पर दर्ज की गई FIR – Chhindwara News

अमरवाड़ा नपा के द्वारा आयोजित किये गए पट्टा वितरण कार्यक्रम में दो महिला पार्षदों के ना बुलाए जाने को लेकर जमकर हंगामा हो गया जिसके चलते महिला पार्षद उनके पति और अन्य समर्थ को ने सीएमओ के साथ मारपीट कर दी और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया जिसके चलती
.
दरअसल घटना शनिवार की है अमरवाड़ा नगर पालिका में लाडली बहन सम्मेलन और पट्टा वितरण कार्यक्रम रखा गया था यहां पार्षद संतोषी वंशकार और दीपा सूर्यवंशी के द्वारा पट्टा वितरण कार्यक्रम में आमंत्रण न दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था संतोषी वंशकार अपने पति दुर्गा वंशकार और दीपा वंशकार अपने पति मुकेश सूर्यवंशी के साथ स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए थे उनका कहना था कि उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया तथा यहां पर भेदभावपूर्ण तरीके से पट्टा वितरण किया जा रहा है इसी के चलते जमकर हंगामा किया गया ।
कार्यक्रम में पहुंचे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने कार्यक्रम में समझाइश दी तब उन्होंने धरना प्रदर्शन खत्म किया। इससे पहले नगर पालिका के सीएमओ बाथम के साथ धक्का मुक्की भी की गई, इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई पुलिस में शिकायत के आधार पर पार्षद दीपा सूर्यवंशी संतोषी वंशकार, दुर्गा वंशकार , मुकेश सूर्यवंशी, दीपक चौधरी, अमन वंशकार और राम जी वर्मा पर मामला कायम किया गया है।
Source link