It is very important to keep pace with modern technology for development- Deepak Singh | इंदौर में अभ्यास मंडल का मासिक व्याख्यान: विकास के लिए आधुनिक तकनीक के साथ कदमताल करना बहुत जरूरी- दीपक सिंह – Indore News

इंदौर के विकास के लिए आधुनिक तकनीक के साथ कदमताल करना जरूरी है। ग्रीन एनर्जी वर्तमान समय की आवश्यकता है । इस क्षेत्र में हमें और ज्यादा काम करने की जरूरत है। इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्र को मालव अंचल के रूप में पहचाना जाता है। इसे लेकर यह कहावत प्र
.
इंदौर के संभागायुक्त दीपक सिंह दीपक सिंह ने शनिवार शाम को अभ्यास मंडल द्वारा शहर के विकास में नागरिकों की भूमिका विषय पर आयोजित मासिक व्याख्यान में यह बात कही। इस व्याख्यान का आयोजन मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में किया गया ।
कार्यक्रम में शामिल शहर के प्रबुद्धजन।
दो सांसों के बीच चलता है जीवन
इस मौके पर अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि पहली सांस लेने के साथ हमारा जीवन शुरू होता है और अंतिम सांस लेने के साथ समाप्त होता है । इस तरह से दो सांस के बीच में हमारा जीवन चलता है । इस जीवन काल में हम जिस माटी में रहते हैं उसके स्वभाव के अनुसार हमारा कार्य और व्यवहार बनता है ।
दीपक सिंह ने कहा कि नागरिकों के द्वारा अपने घर, मोहल्ला और समाज में काम करने का क्या प्रभाव हो सकता है इसका ज्वलंत उदाहरण इंदौर की स्वच्छता है। हर नागरिक ने यह तय किया कि मैं अपना कचरा बाहर नहीं फेंकूंगा । बाहर के शहर से जो नागरिक आए उन्हें जागृत करने का भी काम किया गया। ऐसे कई उदाहरण हैं जो कि इंदौर में नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका से स्थिति में आए बदलाव को स्पष्ट करते हैं। केरल, बेंगलुरु, पुणे और जापान के टोक्यो में नागरिकों के द्वारा जो काम किया गया वह आज इस शहर की पहचान बन गया है।

इंदौर के संभागायुक्त दीपक सिंह संबोधित करते हुए।
Source link