Protest against FIR lodged against lawyers | वकीलों पर दर्ज एफआईआर का विरोध: अभिभाषक संघ ने 12 अगस्त को कामकाज बंद रखने की दी चेतावनी; जिला न्यायाधीश को सौंपा पत्र – Tikamgarh News

टीकमगढ़ जिला न्यायालय परिसर में महिला के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को महिला की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने उसके पति सहित तीन वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके विरोध में अधिवक्ता संघ ने 12 अगस्त को कामकाज बंद रखकर हड़त
.
संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने इस संबंध में जिला न्यायाधीश को पत्र सौंपा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि 9 अगस्त को आशीष अहिरवार की पत्नी और उसके परिजनों ने न्यायालय परिसर में अभद्रता की थी। अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की गई। इसके विरोध में वकीलों ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद आशीष अहिरवार की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद देहात पुलिस ने मामले की जांच किए बगैर आशीष अहिरवार, भूपेन्द्र विरथरे, विक्रांत तिवारी और सोन सिंह यादव के खिलाफ 10 अगस्त को एफआईआर दर्ज कर दी।
अधिवक्ता संघ का कहना हैं कि वकीलों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से देहात थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके पहले भी एडवोकेट रविंद्र विरथरे के खिलाफ असत्य आधारों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। ऐसी स्थिति में अभिभाषक संघ ने 12 अगस्त को हड़ताल करने का फैसला लिया है।
यह हैं मामला
जिला न्यायालय परिसर में 9 अगस्त को एक महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई थी। महिला की शिकायत पर शनिवार को देहात थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जिसमें महिला का पति आशीष अहिरवार, भूपेंद्र बिरथरे, विक्रांत तिवारी और सोन सिंह यादव के नाम शामिल हैं। सभी लोगों पर धारा 296, 115, 351 बीएनएस सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Source link