Shivpuri:सहारा इंडिया के अधिकारियों को फरार घोषित करने की मांग की, एसपी और कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन – Shivpuri: Demand To Declare Sahara India Officials Absconding, Memorandum Given To Sp And Collector

सहारा इंडिया के अधिकारियों को फरार घोषित करने की मांग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी जिले के गरीब निवेशकों का 100 करोड़ से ज्यादा का निवेश सहारा इंडिया कंपनी में जमा है और निवेशकों को पैसा ना मिलने से वह परेशान हैं। सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ पिछले दिनों यहां एफआईआर के बाद अब सहारा इंडिया के अधिकारी और कर्मचारियों को फरार घोषित कर उनकी संपत्ति जब्त करने की मांग की गई है।
शिवपुरी जिले के निवेशकों के साथ कई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया के संचालक व अधिकारियों के विरुद्ध शिवपुरी के पुलिस थानों में अपराध (FIR) दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से उन्हें फरार घोषित किए जाने के लिए कार्रवाई की मांग की गई है।
शिवपुरी के एडवोकेट रमेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन कर बताया है कि शिवपुरी जिले के गरीब निवेशकों के साथ कई करोड़ रुपए की जमा राशि का भुगतान नहीं कर चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया ने धोखाधड़ी की है। कंपनी के संचालकों व अधिकारियों के विरुद्ध पुलिस थानों में निवेशकों की शिकायत पर अपराध कायम है। पुलिस प्रयास करने के बाद भी उनको नहीं पकड़ पाई है।
निवेशकों की शिकायत पर FIR दर्ज होने के बाद काफी समय हो गया है। उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से, निवेशक दुःखी हैं। सभी आरोपी चालाक हैं। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने को छिपा रहे हैं। फरार घोषित कराए बिना उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। पुलिस अधिकारीगण अपराध में नामजद आरोपी गण के विरुद्ध न्यायालय में धारा 82, 83 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत आवेदन पेश कर, उनकी संपत्ति की कुर्की और नीलामी की कार्रवाई करना न्यायोचित होगा। पुलिस जांच अधिकारीगण को निर्देश व आदेश दिया जाए। इसी तरह का आवेदन कलेक्टर शिवपुरी को भी दिया है।
Source link