Police constable chatted with a girl, villagers caught him | पुलिस आरक्षक ने लड़की से की चैट, ग्रामीणों ने पकड़ा: रावनवाड़ा के शिवपुरी के देवरी में पुलिसकर्मी से हुई मारपीट, एसपी ने एसडीओपी को दी जांच – Chhindwara News

रावनवाड़ा थाना के एक पुलिसकर्मी के साथ देवरी के ग्रामीणों ने मारपीट कर दी, दरअसल पुलिसकर्मी के खिलाफ ग्रामीणों का आरोप है कि उसने गांव की एक बेटी के साथ व्हाट्सएप में चैटिंग की तथा उसके बाद वह है उसे लड़की से मिलने पहुंचा था इससे पहले ही ग्रामीणों ने
.
घटना आज शाम की बताई जा रही है इसके बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक रावनवाड़ा थाने में पदस्थ आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद उपलिया आज शाम को देवरी गांव गया हुआ था जहां उसके साथ ग्रामीणों के विवाद हो गया।
तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर उसे अपने साथ लेकर थाने आए बताया जा रहा है कि किसी लड़की से छेड़खानी के चलते उसकी पिटाई हुई है।
हालांकि पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जानकारी लगी है आरक्षक की सर आपके नशे की बात सामने आई है उसको मुलायजा कराया जा रहा है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
Source link