हमारे आपके साथ को एक दशक… चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले PM मोदी का देश के नाम भावुक पत्र, क्या बोले?

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत अप्रैल के मध्य से हो सकती है. यह चुनाव मई के अंत तक चलेंगे. माना जा रहा है कि शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान भी कर देगा. इससे एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम भावुक संदेश जारी किया. पीएम ने इस दौरान कहा कि हमारे और आपके संबंधों को एक दशक पूरा हो गया है. पीएम ने इस दौरान लिखा, ‘आपका समर्थन हमें लगातार मिलता रहेगा ऐसा हमें विश्वास है. राष्ट्र निर्माण के लिए हम लगातार मेहनत करते रहेंगे, ये मोदी की गारंटी है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी साझेदारी एक दशक पूरा करने की दहलीज पर है. 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन मुझे प्रेरित और प्रेरित करता है. लोगों के जीवन में जो परिवर्तन आया है, वह पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. ये परिवर्तनकारी परिणाम गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक दृढ़ सरकार द्वारा किए गए ईमानदार प्रयासों का परिणाम हैं.’
पीएम ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी और एलपीजी की पहुंच, आयुष्मान भारत के माध्यम से मुफ्त चिकित्सा उपचार, किसानों को वित्तीय सहायता, मातृ वंदना योजना के माध्यम से महिलाओं को सहायता और कई अन्य प्रयासों की सफलता केवल उस भरोसे के कारण संभव हो पाई जो आपने मुझ पर रखा है’
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 23:02 IST
Source link