मध्यप्रदेश

Mp News Read All Important News Of Chhatarpur In Just One Click From Crime To Administration Action – Amar Ujala Hindi News Live


छतरपुर में घटनाक्रम की तस्वीरें
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले के बक्सवाहा में शासन द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में छात्रावासों को संचालित किया जा रहा है। छात्रावास अधीक्षकों की मनमानी और लापरवाह रवैया छात्र-छात्राओं की शिक्षा और सुरक्षा दोनों पर भारी पड़ रहा है।

Trending Videos

ताजा मामला बक्सवाहा में संचालित अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास से हैं। जहां मंगलवार की सुबह छात्रावास में रहने वाली एक बालिका छात्रावास से गायब हो गई, जिसकी जानकारी स्वयं अधीक्षिका को भी नहीं थी। जब शाम के समय बालिका छात्रावास में नहीं दिखाई दी तो इसकी जानकारी उनके माता-पिता को दी गई। माता-पिता के आने के बाद इसकी सूचना बक्सवाहा थाने में दी गई। तीन दिन बीत जाने के बाद जब अधीक्षका सुषमा सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बच्ची का रिश्तेदारी में जाना बताया। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि छात्रावास में रहने वाली बच्चियों की देखरेख का जिम्मा अधीक्षका का है तो फिर वह बच्ची छात्रावास से कैसे भाग गई।

जानकारी के अनुसार, अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास की अधीक्षिका सुषमा सिंह को तीन छात्रावासों का प्रभार दिया गया है, जिस कारण से अधीक्षिका छात्रावासों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में असमर्थ नजर आ रही हैं। लोगों की माने तो रात्रि के समय अधीक्षिका किसी भी छात्रावास में न रुककर अपने घर पर आराम फरमाती हैं।

पहले भी बालिका बेहोशी की हालत में मिली

अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास में कुछ दिनों पहले एक बालिका बेहोशी की हालत में एक्सीलेंस स्कूल के पास मिली थी। इसकी जानकारी अधीक्षका सुषमा सिंह को नहीं थी, जब इसकी जानकारी अधीक्षिका को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में उस बालिका को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया। अधीक्षक का मुख्यालय पर न रहना सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह है। अब देखना होगा इस पर उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं। सोचने वाली बात यह है कि आखिर क्यों बालिका को छात्रावास छोड़कर भागना पड़ा, यह एक सोचने का विषय है।

इनका कहना है…

मंगलवार के दिन अधीक्षका द्वारा एक आवेदन दिया गया था, जिसमें बालिका गायब होने का हवाला दिया गया था। जब बालिका की तलाश की गई तो वह अपने रिश्तेदार के यहां पाई गई है, जिसकी सूचना उनके माता-पिता को दी गई।

…कृपाल सिंह मार्को (थाना प्रभारी बक्सवाहा)

छतरपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

छतरपुर के बकस्वाहा में गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे वकस्वाहा थाना क्षेत्र के मडदेवरा में सागर-छतरपुर मार्ग पर एक भीषण दुर्घटना में एक क्लीनर की मौत हो गई। दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए। इस हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

क्या है मामला

घटना बकस्वाहा थाना क्षेत्र के मडदेवरा में सागर-छतरपुर मार्ग पर स्थित राजा ढावा के पास हुई। बकस्वाहा थाना प्रभारी कृपाल सिह मार्को के अनुसार, रिजवान खान (35) पिता रफीक खान, निवासी ग्राम चक है। पावतपुरा, थाना विन्दकी, तहसील विन्दकी, जिला फतेहपुर, उत्तर प्रदेश, अपने अशोक लेलैंड ट्रक (आइसर गाड़ी नंबर UP-51 BT-4810) से कर्नाटक से कानपुर की ओर जा रहे थे। इस ट्रक में पाइप लदे हुए थे। दूसरी ओर से एक और ट्रक (क्रमांक UP-78 JT-1298) जिसमें खाली वारदाना भरा हुआ था, सामने से आ रहा था। अचानक दोनों ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए।

आग लगने से क्लीनर की दर्दनाक मौत

टक्कर के बाद लगी आग इतनी भयावह थी कि एक ट्रक के क्लीनर, गजेलाल कोरी (33) पिता सुरेश कोरी, निवासी कानपुर देहात की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही बकस्वाहा थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहगढ़ फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर भेजा। उन्होंने अपने दल जिसमें आरक्षक पीयूष प्रशंन, अखिलेश बैध और एमपी गौड़ शामिल थे, के साथ बकस्वाहा फायर ब्रिगेड को लेकर स्वयं मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों की हो रहीं भैंसे चोरी

छतरपुर के मझगवां गांव में एक चार पहिया गाड़ी (पिकअप वाहन) मिला, जिसका नंबर UP-95 T- 5033 जिसमें चोरी की भैंसों की बिक्री की जा रही थी। लोगों का मानना है कि आखिरकार इसकी चैन कितनी बड़ी है। इसका पता लगाने ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन बमीठा थाना प्रभारी के नाम पर दिया है।

आवेदन में लिखा गया है कि पिकअप गाड़ी मिली है। वहीं, हम सब लोगों की भैंसें चोरी हो रही हैं और हम लोगों को लग रहा है कि इस तरह से हैम लोगों की भैंसों को चोरी किया जाता है। यह पिकअप गाड़ी भैंसे से लदी हुई मिली है। इस गाड़ी में न तो ड्राइवर मिला है और न ही गाड़ी मालिक। उक्त गाड़ी कीचड़ में फंस जाने के कारण वह निकाल नहीं पाए और गाड़ी को छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी में लड़ी भैंसों के पैरों में जोर से रस्सी बंधी हुई है। गाड़ी में रस्सी और गोबर भी मिला है। सोचने वाली बात है कि आखिर कौन यह सब कर रहा है और कौन इन भैंसों को चुरा रहा है। जहां इस सब का पता लगाने बमीठा थाना प्रभारी के नाम आवेदन दिया गया है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारी भैंसों की चोरी का खुलासा नहीं होता है तो मजबूर होकर हमें कलेक्टर साहब को ज्ञापन देना होगा।

गुजरे हादसों के बाद जागा प्रशासन, जर्जर भवनों को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू

छतरपुर जिले भर में छतिग्रस्त और जर्जर भवनों को ध्वस्त कर जमींदोज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर जिले में जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को नगर परिषद बड़ामलहरा अंतर्गत हनुमान बाग स्थित जर्जर भवन को जमींदोज किया गया। वहीं, छतरपुर में भी जर्जर भवन को गिराया जा रहा है।

शासन के निर्देशानुसार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी छतरपुर के द्वारा जीर्ण-शीर्ण भवनों का सर्वे कर नगर पालिका राजस्व अमले के माध्यम से मौके की स्थिति एवं जर्जर हालत में पाए जाने वाले भवनों का सर्वे करके शीघ्र ही समय सीमा में निकाय को प्रदान करने के निर्देश दिए थे। ताकि नगरीय सीमा में स्थित भवनों से जिससे किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी माधुरी शर्मा के निर्देशन में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें राजस्व कर्मचारी एवं अतिक्रमण कर्मचारियों के माध्यम से संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई थी। जहां नगरीय सीमा में पाए जाने वाले जीर्ण-शीर्ण भवनों के लिए नगर पालिका राजस्व शाखा में आकर संबंधित व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब विक्रेता, संग्रह एवं तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब जब्त की जा रही है। विगत रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान थाना बड़ा मलहरा पुलिस को सागर कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सागर तरफ अवैध शराब ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर थाना बड़ा मलहरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घुवारा तिगैला के पास अस्थाई नाकाबंदी कर दी। सागर की ओर तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया। वाहन चालक व अन्य व्यक्ति को नीचे उतारकर चेकिंग की गई। स्कॉर्पियो वाहन के अंदर भारी मात्रा में 53 पेटी अवैध शराब रखी मिली। स्कॉर्पियो में सवार चालक सहित दो तस्कर आशीष अहिरवार ग्राम कांटी थाना क्षेत्र कोतवाली छतरपुर और मुकेश अहिरवार ग्राम कांटी थाना क्षेत्र कोतवाली छतरपुर से अवैध शराब 53 पेटी (40 पेटी लाल देसी मसाला, 13 पेटी प्लेन देसी शराब) 477 लीटर अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये से अधिक जब्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।

डीआईजी ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए 20 हजार का नगद पुरस्कार घोषित किया

डीआईजी ललित शाक्यवार ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर के प्रतिवेदन पर थाना सिविल लाइन छतरपुर में पंजीबद्ध अपराध में फरार दो आरोपियों पर घोषित पुरस्कार की राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। अपराध घटित करने के बाद से फरार आरोपी मोहित रैकवार एवं एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण में अंतिम निर्णय डीआईजी का मान्य होगा।

प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान

मध्यप्रदेश के विकास आयुक्त कार्यालय, भोपाल द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण अधिसूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान (PM-JANMAN) के तहत आदिवासी समुदाय को आवास निर्माण के लिए मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है। पहले आदिवासी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,38,000 मिलते थे। लेकिन अब इस योजना के अंतर्गत उन्हें लगभग 2,00,000 की राशि प्रदान की जाएगी।

यह राशि चार चरणों में दी जाएगी, जिसमें स्वीकृति, प्लिंथ स्तर, लिंटल स्तर और आवास पूर्णता के बाद किश्तों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा योजना की जानकारी और जागरुकता के लिए क्लस्टर स्तर पर कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा। सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि आवास निर्माण का कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाए। यह कदम आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!