13-year-old boy dies due to drowning in water: drowned in a pit some distance away from home | 13 साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत: घर से कुछ दूर गड्डे में डूबा – Ashoknagar News

पिपरई थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में एक 13 साल का मासूम बच्चा पानी में डूब गया। जिसके कारण से उसकी मौत हो गई। बच्चा अपने घर से कुछ दूर गड्ढे में डूबा था, जिसकी सूचना अन्य बच्चों ने उसके परिजनों को दी, वह लोग उसे गड्ढे से बाहर निकालकर से जिला अस्पता
.
मृत बच्चे का नाम अर्पित पुत्र राजपाल यादव है। घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास हुई थी। जिसके कुछ देर बाद परिजनों को सूचना लगी। उन्हें बच्चे को पानी से बाहर निकाला और देर शाम तक जिला अस्पताल लेकर आए थे। कुछ समय तक शव को जिला अस्पताल में रखा, इसके बाद वह बिना पोस्टमॉर्टम के ही बॉडी को लेकर चले गए।
पिपरई थाना प्रभारी हुकुम सिंह मीणा ने बताया कि मृतक के परिजनों से रात के समय बात हुई थी, वे पोस्टमॉर्टम करने के लिए राजी नहीं हुए, देर रात बॉडी लेकर चले गए।
Source link