2 buffaloes were freed from a pickup in Anuppur | अनूपपुर में पिकअप से 2 भैंसों को कराया मुक्त: पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ा, मवेशियों को कांजी हाउस मलगा में रखवाया सुरक्षित – Anuppur News

पशु क्रूरता के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, भैंसें कांजी हाउस में सुरक्षित रखवाई गईं
अनूपपुर में पुलिस ने पशु क्रूरता के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रामनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में कुछ लोग मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ले जा रहे हैं।
.
पुलिस ने झिरिया टोला तिराहे पर नाकाबंदी कर पिकअप वाहन (CG 13 AM 1308) को रोका। वाहन में दो भैंस बिना चारा-पानी के ठूंस कर भरी हुई मिलीं। वाहन चालक की पहचान सुमित दास चौधरी (20 वर्ष) के रूप में हुई, जो सेमरदर्दी, मरवाही का निवासी है।
जांच में पता चला कि भैंस गोपाल चंद्रा और वाहन मालिक देवेंद्र कुमार पाव की थीं। आरोपियों के पास मवेशियों के परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने दोनों भैंसों और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया।
मवेशियों को कांजी हाउस मलगा में सुरक्षित रखवाया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6क, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Source link